
अमरीका के न्यूयॉर्क शहर में शुक्रवार को भूकंप आ गया। इसके कारण पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शहर की इमारतें हिलने लगी और चारों तरफ अफरातफरी मच गई। फिलाडेल्फिया से न्यूयॉर्क शहर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमरीकी जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया है कि भूकंप का केंद्र न्यू जर्सी के उत्तर पूर्व में एक छोटा कस्बा लेबनान था। यह कस्बा न्यूयॉर्क से करीब 50 मील की दूरी पर स्थित है। इसकी गहराई करीब पांच किलोमीटर ही थी।

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया है कि शुक्रवार को पूर्वोत्तर न्यूयॉर्क के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 4.8 मापी गई है। सबसे राहत की बात यह है कि न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने कहा कि कोई क्षति या घायल होने की सूचना नहीं है। न्यूयॉर्क सिटी अग्निशमन विभाग ने बताया है कि यह भूकंप सुबह करीब 10:30 बजे आया था। इसके कारण इमारतों के हिलने की सूचना मिली। फिलहाल कहीं से भी किसी दुर्घटना की कोई खबर नहीं है।