चंडीगढ़ । राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने शुक्रवार सुबह पंजाब के मोगा में छापा मारा और करीब तीन घंटे तक सर्च की। एनआईए की टीम मोगा के गांव बिलासपुर में कुलवंत सिंह (42) के घर पहुंची। आरोप है कि वह सोशल मीडिया में खालिस्तानी सोच से जुड़ी पोस्ट डालता है। एनआईए की टीम ने कुलवंत व उसके परिवार वालों से पूछताछ की। कुलवंत सिंह से जुड़ी सारी चीजों की पड़ताल की। इस दौरान लोकल पुलिस भी यहां मौजूद रही।
ये खबर भी पढ़ें : बेली फैट कम करने के लिए सबसे अच्छे कार्डियो वर्कआउट्स – Pratidin Rajdhani
ये खबर भी पढ़ें : संजय लीला भंसाली की फिल्म’लव एंड वॉर’ का प्रदर्शन टला
कुलवंत सिंह पेशे से ड्राइवर है। वह रामपुरा की एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करता है। एनआईए टीम के जाने के बाद कुलवंत सिंह ने बताया कि जांच अधिकारियों ने उससे खालिस्तानी पोस्ट डालने को लेकर पूछताछ की। साथ ही आगे उसे ऐसा करने से रोका गया है।
ये खबर भी पढ़ें : एआई जेनरेटेड इमेज और डीपफेक से निपटने के लिए गूगल ने लॉन्च की नया टूल