व्यापार

अब ई-वाहनों का जमाना, बढ़ी 55% बिक्री, ई-बाइक का भी चलन ज्यादा

अब ई-वाहनों का जमाना, बढ़ी 55% बिक्री, ई-बाइक का भी चलन ज्यादा

वाहनों से जुड़ी रोचक जानकारी सामने आई है। इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री जुलाई, 2024 में सालाना आधार पर 55.2 फीसदी बढ़कर 1,79,038 इकाई पहुंच गई। ई-दोपहिया वाहनों की बिक्री में 96 फीसदी की अच्छी वृद्धि से कुल बिक्री बढ़ी है। एक साल पहले की समान अवधि में कुल 1,16,211 ई-वाहन बिके थे। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, ई-दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने 95.94 फीसदी बढ़कर 1,07,016 इकाई पहुंच गई। जुलाई, 2023 में देशभर में कुल 54,616 ई-दोपहिया वाहन बिके थे।

ये खबर भी पढ़ें : पति अरमान मलिक के साथ रोमांटिक तस्वीर साझा करने पर ट्रोल हुईं पायल

15 साल पुराने वाहनों के स्क्रैप को नहीं मिल रही है प्रतिक्रिया
15 साल पुराने वाहनों को सड़कों से हटाने की योजना को अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा है। हर महीने 4,000-5,000 गाड़ियां ही स्क्रैप के लिए आ रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें : महादेवघाट में जर्जर दुकानों को पोकलेन मशीन से तोड़ा गया

ऐसे में 9 लाख गाड़ियों को स्क्रैप करने का सरकार का लक्ष्य लंबा खिंच सकता है। पिछले साल केंद्र सरकार ने 9 लाख पुराने वाहनों को स्क्रैप में भेजने के लिए मंजूरी दी थी। उद्योग के मुताबिक, पंजीकृत व्हीकल स्क्रैप फैसिलिटी (आरवीएसएफ) में हर साल 40,000-50,000 वाहन आ रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि नीतियां पूरे देश में एक समान नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें : घरेलू क्षमताओं को बढ़ाने और विदेशी संस्थाओं पर निर्भरता कम करने के लिए एक रोडमैप

रोसमारटा टेक्नोलॉजी के प्रेसिडेंट कार्तिक नागपाल कहते हैं कि दिल्ली में 10-15 साल के वाहनों को स्क्रैप करना है। वहीं, राजस्थान या किसी और राज्य में यह अवधि 15 साल से ज्यादा है। ऐसे में दिल्ली के वाहन उन राज्यों में जाकर बेच दिए जाते हैं। इसे देखते हुए असंगठित स्क्रैप सुविधाओं को बंद करना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें : दमदार प्रदर्शन की उम्मीद के साथ भाला फेंक स्पर्धा में उतरेंगे नीरज चोपड़ा

Join Us

19 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
गर्मियों में छिपकलियों और कीड़ो से छुटकारा पाने के आसान तरीके – घर रहेगा साफ और सुरक्षित! निसान मैग्नाइट पर बंपर ऑफर – ₹90,000 तक की जबरदस्त बचत “PNB की 506 दिन की FD स्कीम – 4 लाख जमा करें, शानदार रिटर्न पाएं Ram Navami 2025: अयोध्या में भव्य आयोजन की तैयारी