नूट्रिशिल्प संस्था करेंगे JUNIOR PRENEUR TALENT HUNT का आयोजन, जीतने वालों को मिलेगा कैश इनाम
नूट्रिशिल्प संस्था करेंगे JUNIOR PRENEUR TALENT HUNT का आयोजन, जीतने वालों को मिलेगा कैश इनाम
नूट्रिशिल्प संस्था द्वारा 2-9 जून तक JUNIOR PRENEUR TALENT HUNT का आयोजन Practice Session Kidspace, और Finale, Kidzee School में किया जायेगा | जिसमे 8 से 18 साल तक के बच्चे भाग ले सकते है. जिसमे बच्चे अपनी बिजनेस स्किल और आइडियास को जाने माने बिजनेस शार्क के सामने प्रस्तुत करेंगे.
ये खबर भी पढ़ें : सामी के साथ लौटने को तैयार ‘श्रीवल्ली’
जिसमे जीतने वाले बच्चों को आकर्षक कैश इनाम दिए जायेंगे| इस इवेंट में मुख्य आकर्षण के रूप में Kisna Punjan Jewellers द्वारा Silver Coins दिए जायेंगे| Titan Eye Plus द्वारा Gift Hampers मानिक डेंटल क्लिनिक द्वारा Free Dental Checkup , Paradise Of Gul द्वारा Special Gift Hampers दिए जायेंगे|
इन सभी ने इस इवेंट खास सहयोग दिया है, इस इवेंट में बच्चों को Business Shark , Mr.Abhinav Khandelwal(Founder Of B.Plan Advisor Pvt Ltd), Mr.Atul Garg (Founder Of Vasu Logistic Pvt Ltd), Mr.Tarun Goel (Chief Technology Officer, Bigmint), Mr.Piyush Agrawal(Founder Of Kidzee), Ms.Karishma Sharma (Founder Of Pardise Of Gul) द्वारा Training दिया जायेगा | अगर आपके बच्चे में इसमें हिस्सा लेना चाहते है तो अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर में संपर्क करे 75819 21000
ये खबर भी पढ़ें : शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा स्थगित