सुबह 6 बजे से फील्ड पर निकलेंगे अधिकारी, शिकायतों का समाधान भी तुरंत
रायपुर. रायपुर जिला कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा प्रतिदिन निरन्तरता से स्वच्छता रैकिंग और बेहतर बनाने राजधानी शहर स्मार्ट सिटी के अनुरूप सफाई व्यवस्था सुधारकर सुचारु बनाने की दृष्टि से जुट गये हैँ. आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, उपायुक्त ए. के. हालदार, कार्यपालन अभियन्ता स्वच्छ भारत मिशन रघुमणि प्रधान, सहायक अभियन्ता स्वच्छ भारत मिशन योगेश कडु सहित जोन स्वास्थ्य अधिकारियों, सहायक जोन स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक ली एवं स्वच्छता व्यवस्था जनअपेक्षित रूप से सुधारने आवश्यक निर्देश दिये. आयुक्त ने निर्देशित किया कि प्रतिदिन सुबह 6 बजे से स्वच्छता कार्य में सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों एवं सहायक जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को फील्ड में ड्यूटी कार्य करते हुए दिखना चाहिए, अन्यथा की स्थिति में सम्बंधित अधिकारी पर नियमानुसार कार्यवाही व्यवस्था सुधार हेतु की जायेगी. सभी सफाई कामगारों की उपस्थिति शत – प्रतिशत संख्या में प्रतिदिन सुनिश्चित की जाये. आयुक्त ने सभी सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों की सफाई व्यवस्था राजधानी शहर के अनुरूप सफाई तत्काल करवाकर सुधारने के निर्देश दिये हैँ. आयुक्त ने पंडरी कपड़ा बाजार के सार्वजनिक शौचालय में गन्दगी पाये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की एवं सफाई व्यवस्था तत्काल सुधारने के निर्देश दिये. उन्होंने कलेक्टोरेट के सामने मल्टी लेवल पार्किंग के समीप पड़े कचरे के ढेर को तत्काल सफाई करवाकर हटवाने एवं ऑक्सीजोन में प्रकाश व्यवस्था लाईट सुधारकर तत्काल दुरुस्त करवाने के निर्देश दिये हैँ.आयुक्त ने अधिकारियों को सभी जनशिकायतों को गंभीरता से सुनकर उनका त्वरित निदान जोन के स्तर पर करने के निर्देश दिये हैँ.