राज्य

लोकसभा स्पीकर के लिए ओम बिरला दाखिल करेंगे नामांकन

Loksbha स्पीकर के लिए ओम बिरला दाखिल करेंगे नामांकन

एक बार फिर ओम बिरला लोकसभा स्पीकर के होंगे. नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान लोकसभा स्पीकर रहे ओम बिरला आज फिर से नामांकन दाखिल करेंगे. उन्हें सर्वसम्मति से लोकसभा स्पीकर के लिए चुना जाना है. वे 11:30 बजे नामांकन दाखिल करेंगे.

कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, टीएमसी TMC और DMK समेत सभी विपक्षी दलों ने उनके नाम पर सहमति जताई है. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि सत्ता पक्ष ने भी डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को देने पर सहमति जता दी है. इससे पहले विपक्ष ने कहा था कि यदि डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को नहीं मिला तो हम स्पीकर के लिए अपना कैंडिडेट उतारेंगे.

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
गुलमर्ग में करें ये शानदार चीजें, छुट्टियां बना देंगी यादगार यंग गर्ल्स के लिए राशा ठडानी के स्टाइलिश इंडियन लुक्स का खजाना नगालैंड यात्रा का दिल — कोहिमा में पाएँ अनूठे अनुभव प्यार का बंधन बने और गहरा, नया मंगलसूत्र लेकर आओ सवेरा