Join us?

छत्तीसगढ़

एक शाम साईं वसण शाह के नाम आज 11 स्टार ग्राउंड संत कंवरराम नगर कटोरा तालाब में

उल्हास नगर मुंबई के संत साईं कालीराम जी का दिव्य सत्संग

आयोजन को सफल बनाने हेतु विभिन्न जिम्मेदारियां तय
सभा समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां बांटी गई
रायपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी साईं वसण शाह सेवा समिति रायपुर की ओर से लगातार 9 वे वर्ष एक शाम साईं वसण शाह के नाम का अयोजन किया जा रहा है। एक प्रेस व्यक्ति में आयोजन के मीडिया प्रभारी रमेश मिरघानी ,सुभाष बजाज व गौरव मंधानी ने बताया कि लगातार 9 वे वर्ष साईं वसणशाह दरबार उल्हासनगर मुंबई के गद्दीनशीन संत साईं काली राम जी के द्वारा साईं वसणशाह के जीवन में हुए चमत्कारों व उनके द्वारा की गई मानव सेवा का सूफी भजन व दिव्य सत्संग के माध्यम से वर्णन किया जाएगा उनके साथ साईं वसणशाह दरबार नागपुर के संत केशवलाल व साईं कमल कुमार भी उनके संग सत्संग करेंगे साथ ही मानव सेवा को ही मूल मंत्र मानते हुए किस तरह साईं वसण शाह ने अपने जीवन को मानव सेवा के लिए समर्पित किया उनके उल्लेख के साथ साथ ही उनके द्वारा किए गए अद्भुत चमत्कारों का वर्णन भी दिव्य सत्संग व सूफी भजनों के माध्यम से किया जाएगा।

तैयारियों के लिए साईं वसणशाह समिति की एक आवश्यक बैठक आज संपन्न हुई जिसमे आयोजन को सफल बनाने हेतु विभिन्न जिम्मेदारियां बांटी गई जिसमे मुख्य रूप से भंडारा व महाप्रसादी की जिम्मेदारी एक पहल और संस्था को दी गई , पार्किंग व्यवस्था रावेश चंदवानी_। पंडाल व्यवस्था प्रेम वासवानी_। माइक व स्टेज व्यवस्था पवन प्रीतवानी_। अतिथि सत्कार – ख़ेमा मिर्घानी , कुंदन राम जूता स्टैंड राजेश गोडवानी मंच संचालन महेश मोटलानी अन्य सभी कार्यों व समस्त आयोजन का संचालन साई वसणशाह सेवा समिती द्वारा किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से रमेश मिर्घानी किशोर आहूजा सुभाष बजाज गौरव मंधानी खेमा मिर्धानी विकास गोधवानी राजेश वाधवानी , प्रकाश ननकानी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button