Crime news : गांजा तस्करों पर पुलिस की नकेल, ऐसे दबोचा गया
Crime news : गांजा तस्करों पर पुलिस की नकेल, ऐसे दबोचा गया
बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरूद्ध विशेष अभियान के तहत कार्यवाही पुरे बिलासपुर जिले में की जा रही है। मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति मण्डी चौक टैक्सी स्टैण्ड के पास अवैध रूप से मादक पदार्थ गाँजा रखा है, कि सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने हेतू थाना प्रभारी दामोदर प्रसाद मिश्रा के द्वारा टीम गठित कर तखतपुर मण्डी चौक के पास रेड कार्यवाही करने पर उक्त संदेही व्यक्ति के पास से मादक पदार्थ गाँजा 530 ग्राम कीमती करीबन 6000 रूपये को बिकी करने हेतु रखा मिला। उक्त व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम शेख सलमान बताया। जिसके द्वारा मादक पदार्थ गाँजा रखने के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई कागजात नही होने से उक्त व्यक्ति के विरूद्ध धारा 20 (बी) नारकोटिक एक्ट की विधिवत् कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।