अपराध
Crime News : नशे के खिलाफ एक्शन मोड में रायपुर पुलिस, गन लेकर क्लब जाने वालों की देनी होगी जानकारी
Crime News : नशे के खिलाफ एक्शन मोड में रायपुर पुलिस, गन लेकर क्लब जाने वालों की देनी होगी जानकारी
रायपुर। हाइपर क्लब में गोली कांड के बाद रायपुर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। एसपी संतोष सिंह ने सिविल लाइन स्थित पुलिस कंट्रोल रूम के सभाकक्ष में रायपुर के विभिन्न होटल, ढ़ाबा, लाज, कैफे, रेस्टोरेंट और बार संचालकों की बैठक ली गई। इस दौरान कहा गया है कि अगर कोई भी व्यक्ति गन रख कर शराब का नशा करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दी जाए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!एसपी ने बार संचालकों को बार को समय से बंद करने, बार एवं क्लब के नियमों का सख्ती से पालन करने, साथ ही होटल, ढ़ाबा, लाज, कैफे, रेस्टोरेंट एवं बार के संचालकों को किसी भी प्रकार का सूखा नशा या कोकिन, एमडीएमए, ब्राउन शुगर सहित अन्य नशीली पदार्थो का उपयोग किसी भी संचालक की जानकारी में हो रही है तो ऐसे संचालकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने कहा गया।

