खेल

7 विकेट से जीती पुलिस विभाग की टीम फाइनल मैच, मतदाता जागरूकता का संदेश

7 विकेट से जीती पुलिस विभाग की टीम फाइनल मैच, मतदाता जागरूकता का संदेश

रायपुर के सुभाष स्टेडियम में लोकसभा निर्वाचन 2024 के स्वीप कार्यक्रम के तहत 20 अप्रैल को अंतर विभागीय स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में स्मार्ट सिटी और पुलिस विभाग के मध्य खेला गया।
रायपुर लोकसभा प्रेक्षक रोहन चंद ठाकुर ने टॉस कराकर सभी खिलाड़ियों का परिचय लिया। मैच में पुलिस विभाग ने शानदार जीत हासिल की। यह टूर्नामेंट कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया। हर मैच के पश्चात सभी खिलाड़ियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।

आज के फाइनल मैच में स्मार्ट सिटी ने सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार पारी खेली। खिलाड़ियों ने जमकर चैके-छक्के लगाए और 10 ओव्हर में 113 रन का स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस विभाग की टीम आख़िरी ओवर तक संघर्ष करते हुए 7 विकेट से जीत अपने नाम किया। रनरअप टीम रही स्मार्ट सिटी के कप्तान रायपुर नगर निगम के आयुक्त श्री आबिनाश मिश्रा शानदार खेल प्रदर्शन करते दिखे उन्होंने फ़ील्डिंग करते हुए पहले ही ओवर में शानदार कैच पकड़कर ओपनर को पवेलियन भेजा। इस मैच में मैन ऑफ़ द मैच 38 रन बनाने वाले सौरभ चंद्राकर को चुना गया। इसी तरह बेस्ट बैट्समैन मोहन निषाद को बनाया गया। साथ ही 2 विकेट झटकने वाले मुकेश ध्रुव को बेस्ट बॉलर चुना गया। ज़िला पंचायत के सी ई वो श्री विश्वदीप ने पूरे टूर्नामेंट के हर मैच को क़रीब से ऑब्सर्व किया एवं मार्गदर्शन करते दिखे। साथ ही ज़िला प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी अपनी सक्रिय रहे। आज फ़ाइनल मैच में एडी एम श्री देवेन्द्र पटेल, श्रीमती निधि साहू, अपर कलेक्टर श्री उज्ज्वल परवाल,उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर बंदे रा अनुविभागीय अधिकारी( राजस्व) श्री नंदकुमार चौबे सहित ज़िला प्रशासन समस्त अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
रायपुर ऑटो एक्सपो 2025 का शुभारंभ TVS EXCEL xl100 बन रही है लोगो की सबसे अच्छी पसंद सिर्फ़ 1 लाख के डाउन पेमेंट मैं फैमिली के लिए बेहतरीन 7 सीटर Car Students के लिए देखने लायक सबसे Best फ़िल्में