विशेष

भारत ही नहीं दुनिया के हर देश में घटने जा रही आबादी

भारत ही नहीं दुनिया के हर देश में घटने जा रही आबादी

लंदन: दुनिया की घटती आबादी आने वाले समय में एक बड़ी समस्या बनने जा रही है। एक नई रिसर्च में चेतावनी दी गई है कि इस सदी के अंत तक दुनिया के लगभग हर देश में प्रजनन दर उनकी आबादी को बनाए रखने के लिए बहुत कम हो जाएगी। यानी पूरी दुनिया में कम बच्चे पैदा होने से आबादी तेजी से घटने लगेगी। जिससे कई तरह की चुनौतियां खड़ी हो जाएंगी। द लैंसेट जर्नल में सोमवार को ये रिसर्च पब्लिश हुई है। रिसर्च कहती है कि 2100 तक, 204 देशों में से 198 में जनसंख्या कम हो जाएगी। जिन देशों में ज्यादा बच्चे होंगे, वो भी दुनिया के सबसे गरीब देश होंगे।

वाशिंगटन विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड एवेल्युशन (आईएचएमई)) ने अपने अध्ययन में पाया है कि सब-सहारा अफ्रीका में 2100 में पैदा होने वाले हर दो बच्चों में से एक के होने की उम्मीद है। सिर्फ सोमालिया, टोंगा, नाइजर, चाड, समोआ और ताजिकिस्तान ही अपनी आबादी को बनाए रखने में सक्षम होंगे। आईएचएमई के प्रमुख शोध वैज्ञानिक नतालिया भट्टाचार्जी का कहना है कि इसके निहितार्थ बहुत बड़े हैं। इससे भविष्य में वैश्विक अर्थव्यवस्था और शक्ति के अंतरराष्ट्रीय संतुलन पर सीधा फर्क पड़ेगाऔर समाजों को पुनर्गठित करने की आवश्यकता होगी।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
कम कीमत में दमदार परफॉर्मेंस – Vivo T3x 5G गुड़ी पड़वा के स्वाद का संगम पारंपरिक व्यंजन RCB ने 17 साल का सूखा खत्म कर, चेपॉक में धमाकेदार जीत दर्ज की घर पर ही AC की सफाई, आसान तरीके अपनाएं!