
Valentine’s Day: वैलेंटाइंस डे क्यों मनाया जाता है? जानिए इससे जुड़ी कुछ रोचक बातें
नई दिल्ली : प्यार में डूबे लोगों के लिए फरवरी महीना काफी खास माना जाता है. फरवरी के दूसरे हफ्ते से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाती है. 7 फरवरी से 14 फरवरी के बीच रोज़ डे, प्रपोज़ डे, चॉकलेट डे, टेडी डे जैसे प्यार के दिन मनाए जाते हैं .

ये खबर भी पढ़ें : अपने घर में वास्तु दोष को दूर करने के लिए टिप्स
बड़ी संख्या में यंगस्टर्स इसी बीच अपने प्यार का इजहार करते हैं. कुछ शादी के लिए भी 14 फरवरी यानी वैलेंटाइंस डे का दिन ही चुनते हैं.
ये खबर भी पढ़ें : स्वस्थ खानपान से पाएं हाई बीपी से राहत!
वैलेंटाइन डे का इतिहास काफी रोचक है . अलग-अलग देशों में इसे मनाने के तरीके और वजहें भी अलग-अलह हैं. वैलेंटाइंस डे को पहले सिर्फ कपल्स का दिन माना जाता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है.
ये खबर भी पढ़ें : अपने घर में वास्तु दोष को दूर करने के लिए टिप्स
14 फरवरी को लोग अपने प्रेमी/प्रेमिका/पति/पत्नी के साथ ही अन्य प्रियजनों के साथ भी सेलिब्रेट करते हैं. हमारे आस-पास ऐसे बहुत से लोग होंगे, जो वैलेंटाइंस डे तो मनाते हैं लेकिन इसका इतिहास और इससे जुड़ी कहानी के बारे में नहीं जानते होंगे.
ये खबर भी पढ़ें : आइये देखें कि दुनिया भर में वेलेंटाइन डै दिन कैसे मनाया जाता है
वैलेंटाइन कार्ड में क्यूपिड क्या है?
वैलेंटाइन डे के खास अवसर पर कपल्स एक-दूसरे को लव कार्ड देकर अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं. वैलेंटाइन डे कार्ड कई तरह के होते हैं. ज्यादातर वैलेंटाइन कार्ड पर धनुष और तीर के साथ क्यूपिड बना होता है.
ये खबर भी पढ़ें : CG Big Breaking : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव : राज्य में 4 बजे तक 68.1% मतदान
यह तस्वीर करीब 700 ईसा पूर्व की है. यह यूनान के देवता इरोस से जुड़ी हुई है. क्यूपिड (लैटिन- Cupidus) प्राचीन रोमन धर्म के देवताओं में से एक हैं. कामदेव की तरह उन्हें भी प्रेम और काम-वासना का देवता बताया जाता है.
ये खबर भी पढ़ें : बिलासपुर हाईकोर्ट ने अरपा नदी को लेकर जताई चिंता, सचिव से मांगा शपथ पत्र
लव लेटर लिखने का ट्रेंड कैसे शुरू हुआ?
वैलेंटाइंस डे के अवसर पर लव लेटर यानी प्रेम पत्र लिखना आम बात है. लव लेटर भेजने की शुरुआत विलियम शेक्सपीयर ने की थी. उन्होंने पहला पत्र जूलियट को लिखा था. इसके बाद से ही वैलेंटाइन डे पर लव लेटर्स भेजने की परंपरा शुरू हो गई.
ये खबर भी पढ़ें : विटामिन बी12 के शाकाहारी स्रोत और बेहतर अवशोषण के लिए सुझाव
साल 2010 में आई फिल्म लेटर्स टू जूलियट भी इसी से प्रेरित है. वैलेंटाइन सिर्फ एक दिन ही नहीं है, बल्कि शहर का नाम भी है. यूनाइटेड स्टेट्स में एरिजोना, नेब्रास्का, टेक्सास और वर्जीनिया में वैलेंटाइन नाम के शहर हैं.
ये खबर भी पढ़ें : आपकी रानी बेटी के लिए ऐसे नाम जो बड़े ही खूबसूरत