
रैन वाटर हार्वेस्टिंग बिल्डर्स, एनजीओ स्वस्फूर्त आये आगे, वालफोर्ट ग्रुप ने 77 रैनवाटर हार्वेस्टिंग पिट दो दिनों में तैयार करवाए
रैन वाटर हार्वेस्टिंग बिल्डर्स, एनजीओ स्वस्फूर्त आये आगे, वालफोर्ट ग्रुप ने 77 रैनवाटर हार्वेस्टिंग पिट दो दिनों में तैयार करवाए
रायपुर। राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की लोक हितकारी मंशा के अनुरूप रायपुर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा सकारात्मक पहल कर राजधानी शहर में लगातार गिरते भू जल स्तर की समस्या का सबकी सहभागिता से शीघ्र समाधान करने जियो हाईड्रोलाजिस्ट के माध्यम से रैन वाटर हार्वेस्टिंग पिट अधिक से अधिक बनवाने एनजीओ, बिल्डर्स, क्रेडाई छत्तीसगढ़ के सहयोग से निरन्तर प्रयास जारी है. इस क्रम में रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह एवं नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के दिशा – निर्देश में क्रेडाई छत्तीसगढ़ के सहयोग से वालफोर्ट ग्रुप ने विगत दिवस वालफोर्ट वुड्स में 27 रैन वाटर हार्वेस्टिंग पिट बनवाये और आज वालफोर्ट सिटी और वालफोर्ट हाइट्स में 50 रैन वाटर हार्वेस्टिंग पिट जियो हाईड्रोलॉजिस्ट डॉक्टर के. पाणीग्रही के निर्देशन में बनवाये.ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर भी इस अभियान में जुड़ गया. श्री मोहन वर्ल्यानी की उपस्थिति रही. आज अनुपम गार्डन, एनआईटी के सामने, वसुंधरा गार्डन चंगोराभाठा, अरिहंत नगर, बिल्डर श्री विजय नत्थानी के मेट्रो ग्रीन सड्डू परिसर में भी इनोवेटिव टेक्नोलोजी की नवीन पद्धति से रैन वाटर हार्वेस्टिंग पिट छोटे -छोटे सेक्टर में बनवाये गए. बिल्डर्स सहित एनजीओ भी स्वस्फूर्त आगे आकर रैन वाटर हार्वेस्टिंग पिट बनाने सहभागिता दर्ज करवा रहे हैँ. नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने रैन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य की मॉनिटरिंग निरन्तर करने का दायित्व कार्यपालन अभियंता श्री अंशुल शर्मा को दिया है.
