Join us?

राजधानी

रायपुर शहर को 9 शहरों में अर्बन फ्लड रिस्क मैनेजमेंट प्रोग्राम, नेशनल डिजेस्टर मैनेजमेंट अथारिटी ने किया चयनित

रायपुर शहर को 9 शहरों में अर्बन फ्लड रिस्क मैनेजमेंट प्रोग्राम, नेशनल डिजेस्टर मैनेजमेंट अथारिटी ने किया चयनित

रायपुर. नेशनल डिजेस्टर मैनेजमेंट अथारिटी ( एनडीएमए) द्वारा रायपुर शहर का चयन देश के ऐसे 9 शहरों में किया है, जिन शहरों को नेशनल डिजेस्टर मीटिगेशन फण्ड से अर्बन फ्लड रिस्क मैनेजमेंट प्रोग्राम के लिए कुल 200 करोड़ का अनुदान मिलेगा. इसमें केन्द्रान्श 75 % 150 करोड़ रूपये एवं राज्यान्श 25% 50 करोड़ का रहेगा. रायपुर शहर सहित भोपाल, पटना, त्रिवेंद्रम, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, जयपुर, कानपुर, विशाखापट्टनम शहरों का चयन नेशनल डिजेस्टर मैनेजमेंट अथारिटी द्वारा अर्बन फ्लड रिस्क मैनेजमेंट प्रोग्राम हेतु नेशनल डिजेस्टर मीटिग्रेशन फण्ड ( एनडीएमएफ) के तहत किया गया है. रायपुर शहर सहित कुल चयनित 9 शहरों को अर्बन फ्लड रिस्क मैनेजमेंट प्रोग्राम हेतु नेशनल मीटिग्रेशन फण्ड के मद से कुल 1800 करोड़ रूपये दिये जायेंगे. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रायपुर शहर को इस हेतु नेशनल डिजेस्टर मैनेजमेंट अथारिटी एवं केंद्रीय आवासन एवं शहरी मंत्रालय के दिशा – निर्देशों के अनुरूप कार्ययोजना तत्काल बनाकर नेशनल डिजेस्टर मैनेजमेंट अथारिटी को भेजने निर्देशित किया गया है.रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर आज नगर निगम मुख्यालय में कार्यपालन अभियंता श्री इमरान खान, श्री अंशुल शर्मा, सहायक अभियंता श्री योगेश कडु, श्री अंशुल शर्मासहित कंसल्टेंट श्री मनीष पिल्लीवार, प्राइवेट कंसल्टेंट की उपस्थिति में बैठक हुई, जिसमें नेशनल डिजेस्टर मैनेजमेंट अथारिटी एवं केन्द्रीय शहरी एवं आवासन मंत्रालय के दिशा – निर्देशों में निर्धारित बिन्दुओं पर शहर में अर्बन फ्लड रिस्क मैनेजमेंट प्रोग्राम के संदर्भ में चर्चा कर आवश्यक विचार – विमर्श किया गया. आयुक्त ने केन्द्र सरकार के दिशा – निर्देश अनुसार कार्ययोजना अतिशीघ्र बनाने के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिये हैँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बारिश में पौधों का सुरक्षा कवच बन जाएगा 10 रुपये का पाउडर हिल स्टेशन में दार्जिलिंग नाम सबसे आगे भारत के लिए कानून (Law) विश्वविद्यालय