छत्तीसगढ़

Raipur news : अवैध लकड़ी का भंडारण, जब्त की हुई कार्यवाही

Raipur news : अवैध लकड़ी का भंडारण, जब्त की हुई कार्यवाही

रायपुर। कलेक्टर रायपुर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अभनपुर के मार्गदर्शन में तहसीलदार नवापारा द्वारा, ग्राम दुलना में आज रामशरण के ब्यारा में लगभग 800 – 900 अर्जुन और बंबूल लकड़ी के छोटे बड़े गोले जब्त किया कर वन विभाग नवापारा को सुपुर्द किया गया। इसके अलावा ग्राम तर्री के माखन आरा मिल के पीछे रिक्त स्थान में लगभग 200 अर्जुन, सिरसा और बंबूल लकड़ी के छोटे बड़े गोले जब्त कर वन विभाग नवापारा को सुपुर्द किया गया। ग़ौररलब है कि विगत दिनों लगातार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को स्थानीय लोगो से शिकायत प्राप्त हो रही थी। शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आज राजस्व अमला मौक़े पर पहुची थी। जाँच उपरांत पाया गया कि अवैध लकड़ियों का भंडारण किया गया है जिसपर तत्काल कार्यवाही किया गया। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
दुबले-पतले लड़कों के लिए बेस्ट स्टाइल टिप्स, अब हर लुक में लगेंगे हैंडसम और फिट हर गली, हर चाय की दुकान पर अब मिलेगा सस्ता Wi-Fi, TRAI का बड़ा फैसला हाई ब्लड प्रेशर वालों के लिए जहर हैं ये फूड्स पैरों की शोभा बढ़ाएं इन शानदार मेहंदी डिज़ाइनों से