Join us?

छत्तीसगढ़

Raipur news : राजधानीवासियों आज शाम 23 टंकियों से कम आएगा पानी

Raipur news : राजधानीवासियों आज शाम 23 टंकियों से कम आएगा पानी

रायपुर। बिजली विभाग द्वारा आज सुबह 33 केवी सप्लाई लाईन बन्द कर मेन्टेन्स किया गया। जिस वजह से शहर की 23 टँकीयों में भरपूर मात्रा में पेयजल नहीं भर पाया। इन टँकीयों से जुड़े क्षेत्रों में आज जल सप्लाई आंशिक रूप से प्रभावित रहेंगी।

रायपुर नगर निगम के फिल्टर प्लांट विभाग के कार्यपालन अभियंता नरसिंह फरेंद्र ने बताया कि आज सुबह मेन्टेन्स के चलते बिजली विभाग ने बिजली सप्लाई साढ़े तीन घण्टे तक बन्द रखा था। इस वजह से शहर के चंगोराभाठा, डीडी नगर, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, रामनगर, गोगांव, जरवाय, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, कचना, आमसिवनी, राजेंद्रनगर, श्यामनगर, खमतराई, डंगनिया, गंज और गुढ़ियारी की पानी टँकीयों में भरपूर क्षमता के साथ जलभराव नहीं हो पाया। जिसके कारण इन क्षेत्रों में आज शाम पेयजल आंशिक रूप से प्रभावित रूप से प्रभावित रहेगी।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button