Rajdhani news: 2 बकायेदार दुकानों को बकाया न देने पर किया सीलबंद
Rajdhani news: 2 बकायेदार दुकानों को बकाया न देने पर किया सीलबंद
रायपुर। निगम के राजस्व एवं बाजार विभाग द्वारा नगर निगम आयुक्त अबिनाष मिश्रा के आदेषानुसार प्रतिदिन निरंतर राजस्व वसूली अभियान सभी 10 जोनो के राजस्व एवं बाजार विभाग की टीमो द्वारा निरंतर चलाया जा रहा है। बड़े बकायेदारो से नियमानुसार सख्ती से बकाया राषि वसूल करने आवष्यकतानुसार सीलबंद एवं कुर्की की कार्यवाही निरंतर जारी है। बकाया राषि अदा नहीं किये जाने पर आज नगर निगम जोन 2 बाजार एवं राजस्व विभाग की टीम ने जोन 2 जोन कमिष्नर डाॅ. आर.के. डोंगरे के निर्देषानुसार जोन सहायक राजस्व अधिकारी नरेन्द्र नायक के नेतृत्व में फाफाडीह चैक दुकान क्रमांक 32 के 191318 रू. बकायेदार की दुकान एवं फाफाडीह टिम्बर मार्केट में 142543 रू. के बकायेदार दुकान क्रमांक 17 को बकाया नगर निगम को अदा न करने की स्थिति में स्थल पर सीलबंद करने की कार्यवाही अभियान चलाकर की गई। दुकान नंबर 25 फाफाडीह परिसर में सीलबंद की कार्यवाही प्रारंभ करने के दौरान संबंधित बकायेदार ने 65137 रू. के बकाये की स्थल पर अदायगी तत्काल कर दी एवं स्वयं को सीलबंद की कार्यवाही से सुरक्षित रखा। आज नगर निगम जोन 2 राजस्व बाजार विभाग द्वारा अभियान पूर्वक अन्य स्थानो पर 100395 रू. का राजस्व वसूल किया गया। इस प्रकार दिन भर के अभियान में जोन 2 ने 165532 रू. का राजस्व वसूल किया । बकाया राजस्व वसूली अभियान निरंतर प्रतिदिन जारी रहेगा। नगर निगम राजस्व एवं बाजार विभाग द्वारा पुनः एक बार सभी बकायेदारो से तत्काल अपनी सम्पूर्ण बकाया राषि का नगर निगम को भुगतान करने एवं कार्यवाही की असुविधा से सुरक्षित रहने की अपील की है। अन्यथा की स्थिति में बकायेदारो पर कार्यवाही बकाया न देने पर संबंधित संस्थानो में सील बंदी कुर्की की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।