Join us?

छत्तीसगढ़

Rajdhani News : 97 मास्टर ट्रेनर नियुक्त,दिया गया प्रशिक्षण

Rajdhani News : 97 मास्टर ट्रेनर नियुक्त,दिया गया प्रशिक्षण

रायपुर। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेड क्रास सोसाइटी सभाकक्ष में आज लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए नियुक्त मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देश तथा प्रशिक्षण प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विश्वदीप के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए 97 मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए गए हैं।
प्रशिक्षण में सहायक नोडल अधिकारी केदार पटेल ने प्रशिक्षकों को बताया गया कि मतदान दलों का प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण है। प्रशिक्षक यदि मतदान दलों को अच्छे से प्रशिक्षित करेंगे तो निर्वाचन सुगमता से निर्विघ्न रूप से संपन्न होगा। इस प्रशिक्षण में मतदाता सूची के चिन्हित, प्रति, डाक मत पत्र, ईडीसी, मतपत्र लेखा, पीठासीन अधिकारी की डायरी, EVM ,VVPAT आदि के बारे में विस्तृत में बताया गया l जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा विधान सभा निर्वाचन 2023 में अच्छा प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए मास्टर ट्रेनर्स को बधाई दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि जैसे ही आचार संहिता लागू होगी वैसे ही मतदान दलों का प्रशिक्षण प्रारंभ करेंगे। प्रशिक्षण उपरांत सभी मास्टर ट्रेनरों से एक लिखित परीक्षा भी लिया गया ताकि वे निर्वाचन सम्बंधी नियमो से अच्छे से अवगत हों सकें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button