Join us?

छत्तीसगढ़

Rajdhani News: बकायादार के संस्थान को सीलबंद

Rajdhani News: बकायादार के संस्थान को सीलबंद

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने नगर पालिक निगम के सभी जोन कमिश्नरों , राजस्व अधिकारियों, सहायक राजस्व अधिकारियों को नगर निगम रायपुर के सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डो में सभी बडे बकायेदारों से नियमानुकुल कडाई के साथ बकाया राजस्व वसूली अभियानपूर्वक नगर पालिक निगम रायपुर के हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निरंतरता से सुनिश्चित करने एवं बड़े बकायेदारों के संस्थानों में बकाया न देने की स्थिति में संबंधित बकायादारों पर सीलबंदी, कुर्की की कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। आयुक्त के निर्देशानुसार सभी 10 जोनों के राजस्व विभाग की टीमों द्वारा जोन कमिश्नरों , राजस्व अधिकारियों, सहायक राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में बकायादारों से बकाया राजस्व वसूली हेतु प्रतिदिन निरंतर सघन अभियान चलाया जा रहा है।
आज नगर निगम जोन 7 राजस्व विभाग की टीम द्वारा जोन के शहीद मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड क्रमांक 23 में बकायेदार के संस्थान में सील बंदी की कार्यवाही प्रारंभ की गई। सीलबंदी की कार्यवाही प्रारंभ होते ही संबंधित बकायेदार ने तत्काल निगम को 209027 रू. का सम्पूर्ण बकाया चेक के माध्यम से अदा कर दिया एवं स्वयं को कार्यवाही से सुरक्षित रखा।
जोन 1 राजस्व विभाग की टीम ने वर्ष 2020-21 से 493915 रू. के बकायेदार लक्ष्मी प्लास्टिक गांेदवारा के संचालक द्वारा निगम को बकाया अदा न करने पर संस्थान में सीलबंदी की कार्यवाही की गई। जोन 8 राजस्व विभाग की टीम द्वारा जोन के वार्ड क्रमांक 69 में वर्ष 2017-18 से 673514 रू. के बकायेदार रामकृष्ण काॅलेज में बकाया वसूली की नियमानुसार अंतिम सूचना देने के बाद वसूली की कार्यवाही प्रारंभ की गई। इस दौरान संबंधित संस्थान में तत्काल स्थल पर निगम की टीम को 454292 रू. की बकाया राजस्व राषि का चेक से भुगतान कर दिया । अभियान आयुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम के हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी 10 जोनो की राजस्व विभाग टीमो द्वारा निरंतर जारी रहेगा। सभी बकायादारो से नगर निगम राजस्व विभाग द्वारा एक बार पुनः अपील की गई है कि नगर निगम राजस्व विभाग की टीम को तत्काल बकाया राजस्व की सम्पूर्ण राशि अदा कर दें एवं कार्यवाही की असुविधा से सुरक्षित रहें । अन्यथा की स्थिति में अभियानपूर्वक नियमानुसार सीलबंदी, कुर्की की कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button