
Rajdhani News : 7 मार्च को साइंस कालेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महतारी वंदन सम्मेलन
Rajdhani News : 7 मार्च को साइंस कालेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महतारी वंदन सम्मेलन
रायपुर। साईस कालेज मैदान में अंतरर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है।
नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम से संबंधित कार्यों जैसे सफाई, पीने के पानी के टैंकर की व्यवस्था, भोजन स्थल पर डस्टबिन की व्यवस्था, कार्यकम स्थल पर चलित शौचालय की व्यवस्था किये जाने हेतु अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता को नोडल अधिकारी एवं अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय एवं जोन कमिष्नर अरूण साहू को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उपायुक्त स्वास्थ्य ए.के. हालदार को कार्यकम स्थल एवं उसके आस-पारा साफ सफाई की व्यवस्था, डस्टबिन (बड़े एवं छोटे) की व्यवस्था, चलित शौचालय की व्यवरथा, दवाईयों का छिड़काव, कार्यपालन अभियंता जल नरसिंह फरेंद्र को पीने के पानी के टैंकरों की व्यवस्था, जोन 7 जोन कमिष्नर जसदेव सिंह बाबरा को कार्यक्रम स्थल एवं आरापास सफाई, पानी, प्रकाश की व्यवस्था, आवारा मवेशियों को पकड़ने का कार्य। कार्यपालन अभियंता विद्युत कमलेश वर्मा को कार्यकम स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था को दायित्व दिया गया है। आयुक्त ने समस्त जोन कमिश्नरों को नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर आवश्यकतानुसार कार्य करने निर्देषित किया गया है। आयुक्त ने उक्ताशय का आदेश तत्काल प्रभावशील कर दिया है।
