छत्तीसगढ़
Trending

राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन की कार्यशाला में रामपुर के पार्षदों को दी गई स्वास्थ्य योजनाओं की ट्रेनिंग

रायपुर में कोई भी नागरिक स्वास्थ्य सुविधा से वंचित ना हो इसलिए पार्षद सभी नागरिको को जागरूक बनाने सहभागी बने महापौर मीनल चौबे 

रायपुर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने सभी पार्षद सहभागी बने एमआईसी सदस्य श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर 

रायपुर :आज राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों की लोकस्वास्थ्य सेवाओं में जनभागीदारी एवं सुदृढीकरण हेतु एक दिवसीय संवेदीकरण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन स्थानीय होटल बेबीलॉन केपीटल में रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे सम्मिलित हुई एवं अध्यक्षता नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में रायपुर के मुख्य स्वास्थ्य एवं विकित्सा अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी की उपस्थिति रही। एमआईसी सदस्यों, जोन अध्यक्षों, पार्षदों जोन कमिश्नरों, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी कार्यालय रायपुर के अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजन संपन्न हुआ। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने दीप प्रज्जवलन कर रायपुर नगर निगम के पार्षदों की उन्मुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभकिया। स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का कियान्वयन रायपुर शहर के लिये काफी अच्छा है। सभी पार्षदों को इसमें आगे आकर नागरिको को जागरूक करने सहभागी अवश्य बनना चाहिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेस चौधरी ने राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के उद्‌देश्यों विभागीय गतिविधियों एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और सभी पार्षदों से स्वास्थ्य योजनाओं को राज्य शासन की मंशा अनुसार जन-जन तक पहुंचाने राजधानी शहर में सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने की अपील की। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने सभी पार्षदों से रायपुर शहर की जनता को स्वास्थ्य योजनाओं का वांछित लाभ दिलवाने जागरूक करने की अपील की। महापौर ने पार्षदों से राजधानी शहर रायपुर की सभी मलीन बस्तियों के रहवासियों को जागरूक बनाने पर फोकस करने का आव्हान किया। महापौर ने स्वास्थ्य शिविरों को रायपुर में सफल बनाने मितानिनों के सक्रिय योगदान की सराहना की। उन्होने कहा कि शहरी क्षेत्र के गरीब लोगो को स्वास्थ्य अच्छा रहे यह कार्य मितानिने बहुत अच्छी तरह कर रही है।

महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने पार्षदों से अपील की कि रायपुर शहर में कोई भी नागरिक स्वास्थ्य सुविधा से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसके लिए रायपुर नगर निगम द्वारा स्वास्थ्य विभाग के साथ सामंजस्य बनाकर कार्य किया जायेगा। पार्षदगण स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी आमजनता को देकर उन्हें जागरूक बनाने का कार्य शहर में करें। नागरिको को शहर में स्वास्थ्य की समी सुविधाएं मिलेंगी और वे स्वास्थ्य के प्रति जागरुक बनेंगे तो रायपुर शहर को स्वच्छ सुन्दर स्वस्थ, विकसित हरित शहर बनाने में आगे आकर सक्रिय सहभागिता अवश्य दर्ज करायेंगे। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के कार्यशाला आयोजन में स्वास्थ्य जांच स्टॉल पर जाकर अपने ब्लड प्रेशर की जांच करवायी। कार्यशाला में पार्षदों को आयुष्मान योजना स्वास्थ्य स्मार्ट कार्ड की जानकारी दी गई। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये राशन कार्ड में नाम होने एवं आधार कार्ड अपडेट होने की अनिवार्य शर्त की जानकारी दी गई। इस हेतु अपना-अपने परिवारजनों या किसी भी नागरिक का मोबाईल एप के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने की सरल प्रक्रियाओ की जानकारी दी गई। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अविनाश चतुर्वेदी ने टी.बी. के संबंध में लक्षणों, कारणों एवं निदान की जानकारी पार्षदों को दी और पार्षदों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के जवाब दिये। जिला मलेरियो अधिकारी ने पार्षदों को डेंगू मलेरिया के लक्षणों, कारणों, व बचाव की जानकारी दी। उन्होने बताया कि विगत 3 वर्षों से रायपुर में एक भी मलेरिया का मरीज सामने नहीं आया है इस कारण नियमानुसार रायपुर को मलेरिया मुक्त घोषित करने की प्रशासनिक तैयारी शीघ्र की जा रही है।

जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि डेंगू एक वायरल बुखार है जो एडिस नामक मादा मच्छर के काटने से होता है। एडिस मच्छर ठहरे हुए साफ पानी में पनपता है। गर्मी में कुलरो का उपयोग करने और कुलरों में साफ पानी भरे रहने से उसमें एडिस मच्छर पनपने की प्रबल आशंका रहती है। इसलिए कुलरों से पानी इसे उपयोग करने वाले खाली कर दे अन्यथा हर सप्ताह अनिवार्य रूप से कुलरो को साफ कर पानी बदल दे। डेंगू घरों एवं आस पास के क्षेत्र के परिवेश पर अधिक निर्भर करता है। इसलिए अपने घरो एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता कायम रखे, स्वच्छ वातावरण रखने भागीदार बने। उन्होंने पार्षदों से डेंगू को लेकर जनता को जागरूक बनाने का कार्य करने की अपील की। उन्होने बताया कि जिला अस्पताल में पृथक डेंगू वार्ड बनाया जाता है। डेंगू की पुष्टि करने एलाईजा टेस्ट करवाना आवश्यक होता है। इसके बाद ही डेंगू रोग की पुष्टि होती है। डेंगू का उपचार इसका वायरल बुखार आने पर हमेशा शासकीय चिकित्सालयों में ही करवाना चाहिए। खाना खाने के पूर्व और शौच करने के बाद हाथ को अच्छी तरह हैण्डवॉश करके धोना चाहिए। उन्होने एंटी लार्वा डेंगू को लेकर पार्षदों की शंकाओं का शमन किया। उन्मुखीकरण कार्यक्रम में पार्षदों को कुष्ट उन्मुलन अभियान, परिवार नियोजन कार्यक्रम, मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम हर माह की 15 तारीख को आयोजित होने वाले सुग्घर महतारी दिवस, टीकाकरण अभियान के विभिन्न स्वरूपों एवं प्रक्रियाओं की जानकारी मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी रायपुर कार्यालय के चिकित्सको द्वारा सभी वार्ड पार्षदों को दी गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने महापौर श्रीमती मीनल चौबे एमआईसी सदस्यों, जोन अध्यक्षों, पार्षदों के साथ ग्रुप फोटो खींचवायी एवं राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यशाला में सम्मिलित होने पर सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने महापौर श्रीमती मीनल चौबे, एमआईसी सदस्य श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर,  दीपक जायसवाल,  महेन्द्र खोडियार,  अमर गिदवानी,  नंदकिशोर साहू,  भोलाराम साहू, श्रीमती सुमन अशोक पाण्डेय, डॉ. अनामिका सिंह, खेम कुमार सेन,  अवतार भारती बागल,  संतोष सीमा साहू जोन अध्यक्ष गज्जू साहू, श्रीमती साधना प्रमोद साहू, अम्बर अग्रवाल,  बद्री प्रसाद गुप्ता,  प्रीतम सिंह ठाकुर,  गोपेश साहू,  सचिन बी मेधानी, पार्षदों को स्मृति चिन्ह प्रदत्त किये।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
समर ट्रैवल की तैयारी? ये चीजें पैक करना न भूलें फीचर्स की जंग: Infinix NOTE 50x 5G या Vivo Y19 5G — किसे खरीदें? कटरीना कैफ का शादी और फेस्टिव सीजन के लिए एकदम परफेक्ट Samsung Galaxy का दमदार फीचर्स और शानदार कीमत पर लॉन्च, जाने कौन सा फ़ोन