मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में भिंड जिले के श्री रावतपुरा धाम में अनंतश्री विभूषित श्री रविशंकरजी महाराज द्वारा श्री रावतपुरा सरकार रायपुर के नए साल की डायरी और कैलेंडर का विमोचन किया गया। इस विशेष अवसर को देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
महाराज श्री ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के निर्देश दिए और अच्छे कर्म करते हुए धार्मिक मार्ग पर चलने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि इस कैलेंडर में विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों का बखूबी चित्रण किया गया है। महारज श्री की परिकल्पान के अनुरूप नव वर्ष का शुभारंभ 1 लाख 8 हजार श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक रूप से पाठ कर अध्यात्मिक रूप से नव वर्ष का किया स्वागत ।
देश के दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने 31 दिसंबर को शुभ अलौकिक 108 श्री रामार्चा यज्ञ का अनुभव किया। इसी तरह महाराज श्री के दर्शन के लिए सुबह से ही आस-पास के क्षेत्रों से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो देर रात तक चलता रहा। यज्ञ के साथ विशाल भंडारा और प्रसाद वितरण निरंतर चलता रहा, जिसमें न तो भक्तों की कमी थी और न ही प्रसाद की। वर्ष के पहले दिन लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने रावतपुरा धाम के दर्शन किए और सद्गुरु महाराज श्री का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।