Join us?

खेल

केपटाउन में बदला लेने को तैयार रोहित की सेना, प्रैक्टिस सेशन में जमकर बहाया पसीना

नई दिल्ली। सेंचुरियन में मिली शर्मनाक हार का हिसाब चुकता करने के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है। केपटाउन में भारतीय टीम का पलटवार होगा और असरदार भी होगा। दूसरे टेस्ट के आगाज से पहले सभी खिलाडिय़ों ने प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया। कप्तान रोहित और यशस्वी जायसवाल बेहतरीन लय में दिखाई दिए, तो गेंदबाजी में मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा की बॉलिंग में जबरदस्त रफ्तार नजर आई। दरअसल, बीसीसीआई ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी नेट्स सेशन में खूब पसीना बहाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में रोहित शर्मा बैटिंग और प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाजी में अपना दमखम दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार भी नेट्स में अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर भी पूरी तरह से फिट दिख रहे हैं और जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। जड्डू गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाज और फील्डिंग में भी हाथ आजमाते हुए नजर आ रहे हैं। साउथ अफ्रीका की धरती पर 31 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने का सपना तो चकनाचूर हो चुका है। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय टीम 2010 के बाद मेजबान देश में टेस्ट सीरीज ड्रॉ करने का सपना जरूर देख रही है। टीम इंडिया के लिए केपटाउन में यह सपना सच करना इतना आसान नहीं होगा।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button