
रायपुर । साईं वसण शाह दरबार उल्हासनगर के संत ओमीराम साईं छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए हुए हैं। इसी कड़ी में वे छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश कार्यालय में पहुंचे जहां जहां उनका आत्मीयता के साथ स्वागत किया गया। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी व सभी पदाधिकारीयों को आशीर्वाद प्रदान किया तथा पंचायत के पदाधिकारीयों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। पुष्प वर्षा तथा आतिशबाजी से उनका कार्यालय में प्रवेश करवाया गया तथा पक्खर पहनाकर पदाधिकारीयों ने संत जी का स्वागत किया।

एक प्रेस विज्ञप्ति में प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी व प्रदेश प्रवक्ता सुभाष बजाजने बताया कि ओमीराम साईं ने पदाधिकारी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत की सबसे महत्वपूर्ण घोषणा जो की 5 से 10 एकड़ जमीन पंचायत के नाम पर होनी चाहिए, उसमें भगवान झूलेलाल का मंदिर, वृद्ध आश्रम, हॉस्पिटल जैसी कई गतिविधियां समाज के लिए सेवा कार्य के रूप में की जाएगी। इस कार्य हेतु उन्होंने अपना आशीर्वाद प्रदान किया और कहा कि जल्द से जल्द छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत को यह उपलब्धि हासिल होगी और छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत का यह कार्यकाल स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।
कार्यालय में संत जी के स्वागत में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी उपाध्यक्ष जीवतराम बजाज महासचिव बलराम आहूजा कोषाध्यक्ष तनेश आहूजा ,सुभाष बजाज , किशोर आहूजा, नथु धनवानी,गौरव मंघानी , नरसा लालवानी , अनिल लाहौरी, अमर चन्दानी, अनिल जोतसिंहानी , रतन लीलनी , सागर दुल्हनी , नरेश पंजवानी, ख़ेमा मिर्घानी , पवन पृथ्वानी एवं अन्य उपस्थित थे ।