छत्तीसगढ़
Trending

विकसित भारत बनाने गांव-गांव पहुंच रही संकल्प यात्रा : सांसद साहू

महासमुंद के ग्राम चिंगरौद, बम्हनी, बरोंडा और नांदगांव में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

महासमुंद । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी विकसित भारत संकल्प यात्रा का पड़ाव मंगलवार को महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम चिंगरौद, बम्हनी, बरोंडाबाजार और नांदगांव पहुंची एवं यहां शिविर लगाकर योजनाओं की जानकारी और लाभ दिया गया। ग्राम पंचायत बरोंडाबाजार में महासमुंद लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा वंचितो और अंतिम छोर के व्यक्तियों को शासन की प्रमुख योजनाओं से जागरूक कर उन्हें लाभान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की गारंटी वाली गाड़ियों से भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी डिजिटल स्क्रीन, फ्लेक्स और पोस्टर के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाई जा रही है। उन्होंने सभी ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों में ऐसे व्यक्ति जो शासन की योजना से अब तक वंचित रह गये थे उन्हें लाभान्वित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने शिविर में छः माह के बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्रासन्न कराया तथा हितग्राहियों को प्रमाण पत्र भी वितरण किया। उन्होंने अपील किया कि सभी योजनाओं का लाभ पात्रतानुसार अवश्य उठाएं।

इसी क्रम में आज महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम चिंगरौद में महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ मिलकर विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से ग्राम वासियों को जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया। विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी गाड़ी है। विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रदेश के जन जन तक यह गाड़ी पहुंचकर उन्हें विकास की दौड़ में भागीदारी बनाएगी और सरकार की योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि मोदी का सपना है कि हर गरीब की उन्नति और प्रगति हो उसके लिए काम कर रहे है।

उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ पात्रतानुसार अवश्य उठाएं। कार्यक्रम में श्री सिन्हा ने विभागीय योजना स्टॉल का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्टॉल प्रभारी और हितग्राहियों से चर्चा कर योजना का लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला बाल विकास विभाग के स्टाल पर छह माह के बच्चो को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया। कार्यक्रम में पवन पटेल, संदीप दीवान, मुन्ना साहू, जनपद सीईओ मिषा कोसले सहित सरपंच, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में हितग्राही मौजूद थे।

शिविर में आए गए ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड, वन नेशन वन कार्ड, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आधार अपडेशन, सस्ती व अच्छी जेनेरिक दवाई आदि की जानकारी देने के साथ योजनाओं से वंचित हितग्राहियों से आवेदन लिए गए। यहां उनकी समस्याओं का भी समाधान किया गया। शिविर स्थल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कैम्प में बीपी, शुगर की जाँच तथा दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई। गौरतलब है कि जिले के चिन्हित ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकाय क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने एवं जानकारी देने हेतु विभागों द्वारा स्टॉल लगाया जा रहा है। जहां पर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया गया एवं जरूरतमंद लोगों को आवेदन फार्म भरवाए जा रहे हैं।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
साउथ की फिल्में देखने का है मन?यह कुछ बेहतरीन मलयालम फ़िल्में कौनसी दाल आपके शरीर में विटामिन बी 12 की कमी नहीं होने देगी घर में एक से अधिक शिवलिंग रखना चाहिए या नहीं सुषमा के स्नेहिल सृजन – बिन मौसम बारिश