हफ्ते के आखिरी कारोबारी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव दिखा पर आखिरकार बाजार सपाट बंद हुआ। कमजोर शुरुआत के बाद जब एमपीसी के नतीजे आए तब बाजार में खरीदारी लौटी पर यह एक सीमित दायरे में ही सिमट कर रह गई। आखिरकार सेंसेक्स 20.59 (0.02%) अंकों की बढ़त के साथ 74,248.22 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 0.96 (0.00%) अंक फिसलकर 22,513.70 के स्तर पर बंद हुआ।
रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति के फैसले के बाद शुक्रवार को बैंकिंग शेयरों में तेजी दिखी। बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी बैंकिंग, फाइनेंशियल सेक्टर में ही दिखी। वहीं ऑटो और आईटी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखी गई। इससे पहले गुरुवार को वायदा कारोबार की एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स 350 अंकों की बढ़त के साथ 74,227 अंकों के लेवल पर बंद हुआ था।