अपराध

Crime news : कार और 11 लाख लेकर ड्राइवर फरार, ऐसी पकड़ा गया

Crime news : कार और 11 लाख लेकर ड्राइवर फरार, ऐसी पकड़ा गया

बिलासपुर। प्रार्थी कैलाश चंद्र अग्रवाल ने 6-03-2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके ड्राईवर वेद प्रकाश सिंह निवासी तालापारा बिलासपुर ने प्रार्थी का बलेनो कार क्रमांक CG10 AV1529 सहित नगदी 11 लाख रूपये लेकर फरार हो गया है रिपोर्ट पर धारा 406 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे ली गयी। वेदप्रकाश राजपूत का रायपुर में होने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा, रेड कार्यवाही कर वेदप्रकाश को पकडकर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जो दिनांक घटना 06.03.2024 को कैलाशचन्द्र अग्रवाल का बलेनो कार सहित 11 लाख रूपए लेकर भाग जाना बताया तथा पकडे जाने के डर से कार को बीच रास्ते मे गनियारी के पास मे छोड कर भाग कोटा बस से जाना बताया गया, बाद वेदप्रकाश 3300 रूपए में प्राईवेट कार किराया कर, कोरबा पहूंचा जहां अपने लिए एक आईफोन एप्पल 48 हजार रूपए लिया व आटोडील से 06 लाख 51 हजार रूपया में एक एनोवा कार क्रमांक सीजी 12 ए ई 6050 को खरीदा और कार को अपने नाम पर पंजीकृत कराया तथा मंण्डला चला गया, वहां रहकर महादेव सट्टा एप्प में 3 लाख रूपए हार गया और खरीदे हुए आईफोन को बेच दिया तथा 3500 /- रूपए रेडमी मोबाईल खरीदा और दिनांक 29.03.2024 को इनोवा से रायपुर पहूंचा जहां मो. मुनुरूद्दीन नामक व्यक्ति के पास 240000/- रूपए में इनोवा कार को बेंच दिया, तथा पुनः महादेव एप्प में सट्टा खेलकर 04 लाख रूपए पाया और एक आईफोन मोबाईल 48000 रूपए में खरीद लिया तथा अपने लिए 108000/- में मोटरसायकल खरीदकर रायपुर प्रेरणा हाटल में रहने लगा। आरोपी वेदप्रकाश से पूछताछ कर उसके पास से बलेनो कार की चाबी, शेष नगदी रकम 3,10,000 मोटरसायकल, मोबाईल फोन तथा रकम लेकर भगने में प्रयुक्त थैला अपने मेमोरण्डम के आधार पर जप्त कराया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका