Join us?

मनोरंजन

श्वेता तिवारी ने साड़ी में शेयर की तस्वीरें, हॉटनेस से भरा अवतार देख मदशोह हुए फैंस

नई दिल्ली। हॉट और स्टनिंग एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को देख कहीं से नहीं लगता कि वह दो बच्चों की मां हैं। 40 पार की उम्र में भी एक्ट्रेस का कातिलाना अंदाज देखने लायक होता है। फैंस को अपने हुस्न के जादू से मदहोश करने वालीं श्वेता तिवारी ने इस बार कुछ नई स्टनिंग फोटोज शेयर की हैं, जिसे देखते ही फैंस का दिल पिघल गया है।

ये खबर भी पढ़ें : गणेश चतुर्थी पर बप्पा को लगाएं मोतीचूर के स्वादिष्ट लड्डू का भोग

श्वेता 21 साल की पलक और रेयांश की मां हैं। पलक उन्हें पहली शादी (राजा चौधरी) से है, तो रेयांश दूसरे पति अभिनव कोहली से हुए हैं। एक्ट्रेस की दोनों के साथ शादी नहीं टिकी और उन्होंने अपने बच्चों को अकेले ही पाला। सीरीयल्स में दमदार अभिनय से दर्शकों की नजरों में बनी रहने वालीं श्वेता तिवारी को हाल ही में ‘आपका अपना जाकिर’ शो में देखा गया था, जहा उन्होंने ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर डांस किया।

ये खबर भी पढ़ें : अगस्‍त 391588 यूनिट्स की बिक्री टीवीएस ने की

श्वेता ने शेयर की स्टनिंग तस्वीरें
43 साल की श्वेता तिवारी ने साड़ी में अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके हुस्न का जादू देखते ही बन रहा है। सिल्वर-पीच शेड के ग्लिटर से सजे डीप नेक ब्लाउज में ‘कसौटी जिंदगी की’ एक्ट्रेस किसी कमसिन हसीना से कम नहीं लग रहीं। उनकी एक-एक तस्वीर पर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : मुख्यमंत्री बगिया कैंप कार्यालय से मरीजों को मिल रही है तत्काल सहायता

ये खबर भी पढ़ें : ‘विष्णु भैया संग तीजा-पोरा, महतारी वंदन तिहार’ का भव्य आयोजन

श्वेता के नामी प्रोजेक्ट्स

श्वेता तिवारी के वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस को पहचान ‘कसौटी जिंदगी की’ से मिली थी। हालांकि, उन्होंने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के शो से की थी। एक्ट्रेस ने ‘परवरिश’, ‘मैं हूं अपराजिता’ जैसे नामी शो में काम किया है।

ये खबर भी पढ़ें : जटाशंकर धाम दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर पलटी, चार लोगों की मौत

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button