
इन ठंड रातो में Toner स्किप करना पड़ सकता है भारी महंगा
Night Skin Care : सर्दियों की ठंडी हवाएं आ चुकी हैं, और हम सभी ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े, जैकेट और स्कार्फ का सहारा लेने लगे हैं। लेकिन क्या आपने सोचा है कि आपकी त्वचा को भी उतनी ही देखभाल की जरूरत होती है? ठंडी और रूखी हवाएं आपकी स्किन को काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं। ऐसे में अपने स्किन केयर रूटीन में कुछ बदलाव करना जरूरी है।

ये खबर भी पढ़ें : 5 हजार मैं घूम सकते है ये 7 जगहें – Pratidin Rajdhani
खासतौर पर, सर्दियों में अगर आप टोनर का इस्तेमाल छोड़ देती हैं, तो इससे आपकी त्वचा को काफी नुकसान हो सकता है।ठंड के मौसम में हवा काफी रूखी होती है, जो आपकी त्वचा से नमी छीन लेती है। इस मौसम में टोनर का इस्तेमाल करना इसलिए जरूरी हो जाता है क्योंकि यह स्किन को हाइड्रेट करता है और उसका पीएच लेवल बैलेंस में रखता है। अगर आप टोनर का इस्तेमाल नहीं करतीं, तो आपकी त्वचा और भी ज्यादा रूखी, बेजान और संवेदनशील हो सकती है।
ये खबर भी पढ़ें : धन प्राप्ति के लिए कौन-से तेल का दीपक जलाना चाहिए? – Pratidin Rajdhani
टोनर स्किप करने के नुकसान
- त्वचा का रूखापन और जलन – सर्दियों में स्किन पहले से ही ड्राई हो जाती है। ऐसे में अगर टोनर का इस्तेमाल नहीं किया, तो रूखापन और जलन की समस्या बढ़ सकती है।
ये खबर भी पढ़ें : Auto Expo 2025 में पेश हुई JSW MG की नई एसयूवी
- स्किन का बेजान दिखना – सर्दियों में त्वचा का नेचुरल ग्लो कम हो जाता है। टोनर को स्किप करने से स्किन और ज्यादा डल और थकी हुई लगने लगती है।
ये खबर भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान
- पीएच लेवल का असंतुलन – सर्द मौसम में त्वचा का पीएच लेवल बिगड़ सकता है, जिससे स्किन की नमी और चमक पर असर पड़ता है।
ये खबर भी पढ़ें : WhatsApp वीडियो कॉल पर लो लाइट मोड का इस्तेमाल ऐसे करें
- एंटी-एजिंग फायदे से चूकना – बहुत से टोनर में एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन्स होते हैं, जो झुर्रियों और महीन रेखाओं को कम करने में मदद करते हैं। अगर टोनर को स्किप किया, तो त्वचा को इस खास देखभाल से वंचित रहना पड़ेगा।
ये खबर भी पढ़ें : WhatsApp Features: वॉट्सएप के इन नए फीचर्स के बारे में नहीं सुना , जरूर चेक करें
सर्दियों में सही टोनर कैसे चुनें?
सर्दियों के लिए ऐसा टोनर चुनें जो हाइड्रेटिंग हो और आपकी त्वचा को पोषण दे। एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन युक्त टोनर आपकी स्किन को स्वस्थ और चमकदार बना सकते हैं। अगर आपकी स्किन रूखी है, तो मॉइश्चर बेस्ड टोनर का इस्तेमाल करें।सर्दियों में त्वचा की देखभाल करना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है टोनर को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करना।
ये खबर भी पढ़ें : TVS Jupiter CNG: पहला CNG स्कूटर, माइलेज जान कर हो जायेंगे हेरान