Join us?

टेक-ऑटोमोबाइल

स्मार्टफोन से मिलेगी डिजिटल कैमरे जैसी फोटो

स्मार्टफोन से मिलेगी डिजिटल कैमरे जैसी फोटो

स्मार्टफोन का कैमरा ठीक करने का विचार कर रहे हैं तो हम कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं। अगर आप इन टिप्स को भी फॉलो करेंगे तो आसानी से स्मार्टफोन का कैमरा नए जैसा कर सकते हो। अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे संभव है तो चलिये आपको भी इसके बारे में जानकारी देते हैं-

ये खबर भी पढ़ें : Bring Cinema Home with BRAVIA Theatre Bar 8 and Bar 9 Soundbars for Unmatched Sound Experience

लाइटिंग का सही उपयोग करें
बेहतर तस्वीरों के लिए सही लाइटिंग बेहद जरूरी है। प्राकृतिक रोशनी में फोटोग्राफी करने की कोशिश करें। दिन के समय बाहर की रोशनी सबसे बेहतर होती है। कम रोशनी में तस्वीरें खींचते समय, फ्लैश का उपयोग करने की बजाय नजदीक में एक स्रोत लाइट का प्रयोग करें।

ये खबर भी पढ़ें : दुनियाभर के बाजारों में मचा हाहाकार, अमेरिका में मंदी की आशंका

कैमरा लेंस को साफ रखें
साफ लेंस से तस्वीरें ज्यादा शार्प और क्लियर आती हैं। अपने स्मार्टफोन के कैमरा लेंस को नियमित रूप से माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ करें।

ये खबर भी पढ़ें : भारतीय हॉकी टीम ने लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में बनाई जगह

ग्रिडलाइन्स का उपयोग करें
तस्वीरों को सही से कम्पोज़ करने के लिए ग्रिडलाइन्स का उपयोग करें। यह फीचर आपके कैमरा सेटिंग्स में उपलब्ध होता है और आपको तस्वीरों को सीधे और संतुलित रखने में मदद करता है।

ये खबर भी पढ़ें : Secureye Launches Revolutionary PHOENIX IP Camera Series at Grand Event in New Delhi

सही एक्सपोज़र सेट करें
स्मार्टफोन कैमरे में एक्सपोज़र को मैन्युअली सेट करने का विकल्प होता है। सही एक्सपोज़र सेट करने से आपकी तस्वीरों में सही मात्रा में रोशनी आती है, जिससे वे और भी बेहतरीन दिखती हैं।

ये खबर भी पढ़ें : आईएएस महादेव कावरे ने रायपुर संभागायुक्त का किया पदभार ग्रहण

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button