Join us?

छत्तीसगढ़

स्वयं और समाज के लिए योग थीम’’ पर दुर्गा महाविद्यालय में विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन

स्वयं और समाज के लिए योग थीम’’ पर दुर्गा महाविद्यालय में विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन

रायपुर। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की मीडिया इकाई, केंद्रीय संचार ब्यूरो, रायपुर द्वारा 21 जून 2024 को अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर, दुर्गा महाविद्यालय, रायपुर के सभागृह में एक दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का विशेष आयोजन किया गया । इस चित्र प्रदर्शनी में योग एवं इसके महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया । दुर्गा महाविद्यालय की प्रिंसिपल, डॉक्टर प्रतिभा मुखर्जी साहूकार, महाविद्यालय के अध्यापकगण सहित अन्‍य गणमान्य नागरिकों द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, भारत सरकार, रायपुर के क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी, श्री शैलेश फाये ने बताया की युवाओं और समाज में योग के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से इस विशेष चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है ।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में भारतीय योग संस्थान, रायपुर के योग प्रशिक्षक एवं जिला प्रमुख श्री मुकेश सोनी एवं श्री राजेश अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम उपस्थित प्रतिभागियों को योग अभ्यास करवाया गया । अपने संबोधन में श्री मुकेश सोनी ने सहज एवं सरल योग क्रियाओं के माध्यम से योग को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी । राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय केडेट्स कोर एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी अपार उत्‍साह के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए ।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में विद्यार्थियों के लिए निबंध लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । ‘’सुखी जीवन के लिए योग’’ विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में सिद्धार्थ सिंह ठाकुर प्रथम, शीतल महानंद द्वितीय और श्रेया राज सिंह तीसरे स्थान पर रहे । ‘’राष्ट्र के विकास में योग की भूमिका’’ विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में 23 प्रतिभागी सम्मिलित हुए । निबंध लेखन में प्रथम स्थान शीतल महानंद, द्वितीय स्थान प्रीति राव एवं तीसरा स्थान अंकिशा सिंह को मिला । वहीं चित्रकला प्रतियोगिता का विषय था योग और हमारा जीवन, इस विषय पर कुल 18 प्रतिभागी सम्मिलित हुए जिनमें प्रथम स्थान शुभ्रा सिंह ठाकुर को मिला दूसरा स्थान अजय कुमार सिंह एवं तीसरे स्थान पर नेहा शुक्ला रहीं । सभी विजयी प्रतिभागियों को केंद्रीय संचार ब्यूरो, रायपुर द्वारा पुरस्कार और प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉक्टर अमन झा , डॉक्टर सुभाष चंद्राकर , सुनीता चंसोरिया, डॉक्टर अर्चना गुमास्ता, डॉक्टर विजय चौबे एवं सुश्री चेतना नायक का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button