खेल

Sports news : भारत ने इंग्लैंड को धर्मशाला में धोया, सीरीज 4-1 से जीती

Sports news : भारत ने इंग्लैंड को धर्मशाला में धोया, सीरीज 4-1 से जीती

भारत ने इंग्लैंड को धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में पारी और 64 रनों से हरा दिया. इस तरह भारत ने सीरीज को 4-1 से जीत ल‍िया. मैच के तीसरे ही दिन इंग्लैंड को भारतीय टीम ने बड़ी श‍िकस्त दी. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में भी ‘तू चल मैं आया’ वाली तर्ज पर रही. केवल जो रूट जमकर खेले, उन्होंने 84 रन बनाए. वो आउट होने वाले आख‍िरी बल्लेबाज रहे.

रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने दूसरी पारी में 5 व‍िकेट हास‍िल क‍िए हैं. जसप्रीत बुमराह को 2 सफलताएं म‍िली. वहीं कुलदीप यादव को 2 विकेट म‍िले. रवींद्र जडेजा भी एक विकेट झटकने में सफल रहे. धर्मशाला टेस्ट मैच जीतकर रोहित ब्रिगेड ने कई रिकॉर्ड अपने नाम क‍िए. खास बात यह रही क‍ि अश्व‍िन ने अपने 100वें टेस्ट में भी 9 व‍िकेट हास‍िल क‍िए, वहीं डेब्यू टेस्ट में भी कुल 9 व‍िकेट हास‍िल क‍िए थे.

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
₹10,000 से कम में धमाकेदार फोन – itel Color Pro 5G अरुणाचल प्रदेश का तवांग – बर्फ, शांति और संस्कृति की जादुई दुनिया बच्चों के लिए घर पर बनाएं टेस्टी बादाम-पिस्ता कुल्फी घर की ये आदतें कर सकती हैं लक्ष्मी माँ को नाराज़!