Sports news : नए नियम के साथ रोमांचक होगा IPL, अंपायर और गेंदबाजों को मिलेगी राहत
Sports news : नए नियम के साथ रोमांचक होगा IPL, अंपायर और गेंदबाजों को मिलेगी राहत
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का आगाज 22 मार्च को होना है. इस बार आईपीएल में दो ऐसे नियम आने वाले हैं, जिनसे अंपायर और गेंदबाजों को काफी राहत मिलने वाली है. साथ ही फैन्स के लिए रोमांचक मुकाबले भी देखने को मिल सकते हैं.
इस बार आईपीएल में ओपनिंग मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. RCB अब IPL में नए नाम और नई जर्सी के साथ उतरेगी. आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस हैं.
IPL 2024 में गेंदबाजों के लिए बाउंसर और अंपायर्स के लिए स्मार्ट रीव्यू सिस्टम नियम लागू किया जाएगा. यानी कि इस बार गेंदबाज और अंपायर दोनों को ही काफी मदद मिलने वाली है.
1. गेंदबाज अब एक ओवर में 2 बाउंसर डाल सकेंगे
IPL में अब गेंदबाजों को एक ओवर में दो बाउंसर डालने की अनुमति रहेगी. जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में एक ही बाउंसर डालने का नियम है. मगर आईपीएल में इस बार बदलाव किया गया है. इससे पहले भारतीय घरेलू टी20 टूर्नामेंट, सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस नियम पर इस्तेमाल किया जा चुका है. इस नियम से मैच का रोमांच भी बढ़ेगा.