Join us?

खेल

Sports news : इस ‘अनजान’ खिलाड़ी ने मुंबई को बनाया रणजी चैम्पियन

Sports news : इस 'अनजान' खिलाड़ी ने मुंबई को बनाया रणजी चैम्पियन

मुंबई ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 के फाइनल मुकाबले में विदर्भ को 169 रनों से पराजित किया. मुंबई की टीम रिकॉर्ड 42वीं बार रणजी ट्रॉफी की चैम्पियन बनी है. दूसरी ओर विदर्भ का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में विदर्भ की टीम को जीत के लिए 538 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए वह 368 रन ही बना सकी.

 

मुंबई की खिताबी जीत में ऑलराउंडर तनुष कोटियन की अहम भूमिका रही. कोटियन ने इस पूरे रणजी सीजन में गेंद और बल्ले से दमदार खेल दिखाया और ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुने गए. फाइनल मुकाबले में कोटियन ने सात विकेट चटकाए. मैच की चौथी पारी में विदर्भ के कप्तान अक्षय वाडकर ने शतक बनाकर एक समय मुंबई के खेमे में चिंता की लकीरें पैदा कर दी थीं, ऐसे में कोटियन ने ही विपक्षी कप्तान को आउट कर मुंबई की वापसी कराई.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बारिश में पौधों का सुरक्षा कवच बन जाएगा 10 रुपये का पाउडर हिल स्टेशन में दार्जिलिंग नाम सबसे आगे भारत के लिए कानून (Law) विश्वविद्यालय