Join us?

खेल

Sports news: Yashasvi Jaiswal ने लगाई 14 स्थानों की लंबी छलांग, रोहित शर्मा समेत इन प्लेयर्स को भी हुआ फायदा

Sports news: Yashasvi Jaiswal ने लगाई 14 स्थानों की लंबी छलांग, रोहित शर्मा समेत इन प्लेयर्स को भी हुआ फायदा

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने दुनियाभर के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग में युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने लंबी छलांग लगाई है और वह 699 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टेस्ट रैंकिंग में 15वें स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने विशाखापत्तनम के बाद राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था जिसका फायदा उन्हें मिला है. यह रैंकिंग उनके टेस्ट करियर की सबसे बढ़िया रैंकिंग है. वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी पहली पारी में शतक जड़कर अच्छी प्रगति की है और 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं. रोहित और यशस्वी के अलावा रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने भी अपने प्रदर्शन की बदौलत अपनी रैंकिंग में सुधार किया है.

बता दें कि युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रेड बॉल क्रिकेट में लगातार कमाल कर रहे हैं जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला है. उन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में लगातार दो दोहरे शतक लगाकर अपना नाम शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल कर लिया है. यशस्वी ने राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 214 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली थी. इसके बाद राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी के 214 रन के नाबाद स्कोर ने न केवल भारत को 434 रन की शानदार जीत दिलाई, बल्कि उन्हें आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 14 पायदान ऊपर 15वें स्थान पर पहुंचने में भी मदद की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बारिश में पौधों का सुरक्षा कवच बन जाएगा 10 रुपये का पाउडर हिल स्टेशन में दार्जिलिंग नाम सबसे आगे भारत के लिए कानून (Law) विश्वविद्यालय