
रायपुर । महानियंत्रक पेटेंट डिजाइन और व्यापार चिन्ह एडजेस्टेबल फ्लेम प्रोजेक्ट डिवाइस का पंजीकरण श्रेणी 07-99 में श्रीधर सनाधय के नाम से दर्ज किया गया है।
डिजाइन अधिनियम 2000 तथा डिजाइन नियम 2001 के अध्ययीन के प्रावधानों के अनुसरण में यह पंजीकरण हुआ है।
