छत्तीसगढ़
राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह स्थानीय निर्वाचन की तैयारियों की कल करेंगे समीक्षा
दुर्ग संभाग के आयुक्त, आई.जी., कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं उप जिला निर्वाचन बैठक में होंगे शामिल
रायपुर:राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह की अध्यक्षता में कल 29 नवम्बर को नगरपालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आगामी आम/उप निर्वाचन अंतर्गत निर्वाचन कार्यों की तैयारियों के संबंध बैठक आयोजित की गई है। समीक्षा बैठक छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग, अटल नगर नवा रायपुर के सभाकक्ष में सुबह 11.00 बजे से आयोजित की गई है। बैठक में दुर्ग संभाग के संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, संभागस्तरीय सभी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में मुख्य रूप से चुनाव के सुचारू रूप से संचालन हेतु चुनाव की तैयारी, सुरक्षा व्यवस्था, मतदान केन्द्रों की स्थिति और निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी महत्तवपूर्ण तैयारियों की समीक्षा की जायेगी।