CG BREAKING: 5 करोड़ के सोने की बिस्किट के साथ 5 गिरफ्तार
रायपुर। महासमुंद पुलिस द्वारा समय-समय पर अभियान चलाकर बॉर्डर के विभिन्न चौकियों पर चेकिंग की कार्रवाई की जाती है वही आज पुलिस द्वारा सिंघाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंतराज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल के पास पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी बरगढ़ उड़ीसा की तरफ से एक सफेद रंग की हुंडई क्रेटा क्रमांक 2बी-08सी3900 तेज रफ्तार से चेक पोस्ट की तरफ आ रही थी पुलिस को शक हुआ जिस पर वहां को रुकवाकर वाहन में सवार लोगों से पूछताछ की गई जिस पर उन्होंने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया उसी दरमियान उनके अन्य साथी एक लाल रंग की हुंडई आई-20 कार क्रमांक एमएच-13 डीई-3330 पहुंचा जिसमें दो व्यक्ति सवार थे वहां रोका गया एवं वहां के पिछले सीट की चेकिंग के दौरान एक चैंबर मिला जिसमें अंदर एक पीले रंग के थैला में चार पैकेट मिला पूछताछ में उक्त व्यक्तियों ने पैकेट के अंदर सोना होना बताया। पुलिस द्वारा एक पैकेट खोलकर देखने पर सोने की बिस्कीट कुल 20 नग , दूसरे पैकेट में 19 नग, तीसरी पैकेट में सोने की पत्ती 11, चौथे पैकेट में 1 किलो 279 ग्राम सोना मिला कुल सोने का वजन 7.451 किलोग्राम था जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ 76 लाख 86हजार 400 सौ रुपए हां की गई है पुलिस द्वारा सोने के बिस्किट एवं सोने की पत्ती के संबंध में वैध दस्तावेज व कागज पेश करने हेतु नोटिस दिया गया लेकिन उक्त व्यक्तियों द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। पूछताछ में व्यक्तियों ने सोने को खड़कपुर कोलकाता से पुणे महाराष्ट्र ले जाना बताया। पुलिस द्वारा उक्त सोने को जप्तकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।