छत्तीसगढ़

अनिल-यश टुटेजा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सुप्रीम कोर्ट ने किया रद्द

सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया अनिल-यश टुटेजा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला

छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाला केस में सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व आईएएस और उनके बेटे के खिलाफ चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग के केस को खारिज कर दिया है। शुक्रवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान ईडी को कहा था कि ये कोई घातीय अपराध यानि exponential crime नहीं है। अपराध से कोई आय नहीं हुई है तो फिर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला नहीं बनता है।

जज अभय एस ओका और उज्जल भुइयां की पीठ ने कहा, “संज्ञान लेने से पहले, विशेष अदालत को इस सवाल पर अपना दिमाग लगाना होगा कि क्या प्रथम दृष्टया धन शोधन निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत अपराध बनता है। अगर उसका मानना है कि पीएमएलए की धारा 3 के तहत कोई प्रथम दृष्टया अपराध नहीं बनता है, तो वह सीआरपीसी की धारा 203 के तहत शक्तियों का प्रयोग कर सकता है। शिकायत को खारिज कर सकता है. यदि प्रथम दृष्टया मामला बनता है तो वह सीआरपीसी के तहत धारा 204 का सहारा ले सकता है।

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जो व्यवस्था दी है, उसकी मूल प्रति आना बाकी है। गौरतलब है, इस मामले में जिन छह लोगों ने याचिकाएं लगाई थीं, उनमें एक अनवर ढेबर भी है। फिलहाल अनवर कोर्ट की ओर से एसीबी-ईओडब्लू की रिमांड पर है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
अगर आप भी देर रात करते हैं Dinner तो जान ले इन बातो को नया AC खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान चैत्र नवरात्रि 2025: माँ कात्यायनी की पूजा और विशेष भोग से होगा आपके जीवन के लिए लाभ Honda की Bikes और Scooters पर बंपर ऑफर – जानें पूरी डिटेल