
रायपुर । आज रविवार 30 मार्च 2025 और ईद पर्व 31 मार्च 2025 को शासकीय अवकाश दिवस पर नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन का राजस्व विभाग और सभी 10 जो नों के राजस्व विभाग सभी सम्पति कर दाता नागरिकों की कर अदायगी की सुविधा के लिए आम कार्यालयीन दिवस की तरह खुले हैँ एवं इस दौरान कोई भी सम्पति करदाता नागरिक अपने संपतिकर का भुगतान कर सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : Raipur News, Chhattisgarh News, Epaper, Daily Hindi Morning Newspaper
उल्लेखनीय है कि संपत्तिकर भुगतान हेतु नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा अनेक विकल्प नागरिकों को उपलब्ध कराये गये हैँ. कोई भी संपत्तिधारक नागरिक अपने टैक्स का भुगतान करने के लिए mcraipur.in के माध्यम से घर बैठे आसानी से ऑनलाइन अपने कर का भुगतान कर सकते हैं। इसके साथ-साथ घर पर लगे DDN QR कोड को मोर रायपुर ऐप से स्कैन करके भी आसानी से भुगतान किया जा सकता है यदि किसी के घर डीडी एन प्लेट नहीं लगी है, तो डायरेक्ट मोर रायपुर ऐप से भी भुगतान किया जा सकता है.
ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS : नवा रायपुर में अब ई-बसें चलेंगी, रायपुर से कनेक्टिविटी होगी आसान
भुगतान करने के लिए संपत्तिधारक को अपनी संपत्ति की आईडी चाहिए होती है आईडी ना होने पर नाम और मोबाइल नंबर से भी संपत्ति की जानकारी मिल जाती है। ऑनलाइन प्रणाली में भुगतान की सभी सुविधाएं जैसे कि ऑनलाइन बैंकिंग, कार्ड, यूपीआई, वॉलेट, आरटीजीएस अथवा NEFT जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैँ।
ये खबर भी पढ़ें : TVS Jupiter Vs Honda Activa : कौन है बेहतर ? – Pratidin Rajdhani
यदि ऑनलाइन प्रणाली में भुगतान करने का बटन ना दिखे, तो समझ जायें कि आपकी आईडी में बकाया अपडेट ना होने के कारण आपकी आईडी ब्लॉक है. इसके लिए आपको तत्काल अपने जोन कार्यालय में संपर्क करना होगा।
ये खबर भी पढ़ें : निगम जोन 2 में होली मिलन समारोह, सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने दी शुभकामनाएं
आईडी अपडेट करने हेतु आपको अपनी पिछली रसीद की प्रति अथवा रजिस्ट्री का पेपर दिखाना होगा। किसी भी तकनीकी समस्या के होने पर करों के भुगतान की जनसुविधा की दृष्टि से जोनवार नंबर जारी किये गये हैँ. किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या करों के भुगतान हेतु होने पर उक्त मोबाइल नंबरों पर सम्पर्क किया जा सकता है:-
ये खबर भी पढ़ें : गर्मी से राहत, ठंडक का साथ – Symphony 27L Air Cooler – Pratidin Rajdhani
जोन 1- 9098530090
जोन 2- 7804934943
जोन 3-7805972994
जोन 4- 8817107629
जोन 5- 9827736926
जोन 6- 8770736573
जोन 7- 7974419936
जोन 8- 8109146707
जोन 9- 9407952186
जोन 10- 8349430310
ज्ञात हो कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में नगर पालिक निगम रायपुर ने राजस्व वसूली में रूपये 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
ये खबर भी पढ़ें : फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए लाइफस्टाइल में लाएं बदलाव