रायपुर। भादो पूर्णिमा के अवसर पर कबीरपंथ के वंशाचार्य पंथश्री हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहब के कटोरातालाब रायपुर स्थित निवास प्रकाश कुंज में आज दर्शन बन्दगी दे रहे हैं।
कार्यक्रम के व्यवस्थापक प्रशांत शर्मा ने बताया कि 15वीं सदी के भक्ति आन्दोलन के सूत्रधार महान संत सद्गुरु कबीर साहब ने अपने शिष्य धर्मदास साहेब को ब्यालीश वंश का आशीर्वाद देते हुए भादो पूर्णिमा के दिन कबीरपंथ की स्थापना किए थे। इसलिए कबीरपंथियों द्वारा प्रतिवर्ष भादो पूर्णिमा को कबीरपंथ वंश गद्दी स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
आज प्रातः 8 बजे गुरू महिमा पाठ एवं पूणो महत्तम पाठ संत महंतो के द्वारा किया गया फिर पंथश्री प्रकाशमुनि नाम साहेब मंच पर विराजमान हुए और भक्तगण नारियल, पान-फूल के साथ बारी-बारी से बंदगी कर आशीर्वाद ले रहे हैं। यहां आज देश के विभिन्न प्रदेशों से हजारों की संख्या में अनुयायी बंदगी करने पहुंचे हैं। साथ ही महाप्रसादी एवं भोजन भण्डारा अनवरत जारी है। इस कार्यक्रम में श्री सद्गुरु कबीर धर्मदास वंशावली सेवा समिति, अध्यक्ष मनोहर साहू, उपाध्यक्ष डॉ हीरा साहू, प्रीतम दास मानिकपुरी, सचिव छोटू साहू, कोषाध्यक्ष संतोष वर्मा, सहसचिव माखन साहू, राजकुमार मोंगारे, वरिष्ठ सलाहकार डॉ. खिज्जु साहू, मीडिया प्रभारी संतोष साहू, मनोज साहू, नवयुवक मंडल एवं आमीन माता महिला मंडल, रायपुर का विशेष सहयोग रहा।