अपराध

ढाबा संचालक पर प्राणघातक हमला करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

ढाबा संचालक पर प्राणघातक हमला करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। रात्रि में ग्लोरी परिवार ढाबा ग्राम गतौरी के संचालक लवकेश भोसले उर्फ लवी पर अज्ञात व्यक्ति द्धारा प्राणघातक हमला किया गया था।आहत की गंभीर स्थिति को देखते हुये तत्काल डाक्टरी मुलाहिजा कर अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध हत्या का प्रयास करने के मामले मे थाना कोनी में अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह को सूचित किया गया जिनके द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर सायबर सेल एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार मुख्य आरोपी आयुष काले के भिलाई नेहरू नगर मे छुपे होने की सूचना पर थाना कोनी पुलिस से तत्काल टीम रवाना किया गया। जिसे भिलाई से हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर बताया कि माह नवंबर 2023 मे तुलजा भवानी मे जगराता कार्यक्रम के दौरान आहत से झगडा विवाद हुआ था। उसी रंजिश को लेकर आहत पर प्राणघातक हमला करने की योजना बनाये थे। बिलासपुर एवं भिलाई के अन्य तीन साथियो के साथ मिलकर योजना बनाकर घटना 30 मई रात्रि मे एक आरोपी से धारदार हथियार से हमला करवाए है। अन्य तीन साथी फरार है जिनकी गिरफ्तारी हेतू हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। उक्त आरोपी को आज 2 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
कौन सी सब्जियां बढ़ाते हैं शरीर में यूरिक एसिड, सर्दियों में खाने से बचें मार्केट में आया नया धांसू प्लान, 11 रुपए के रैकेट में पाए 10 जीबी डाटा भगवत गीता से प्रेरित कुछ नाम! आप भी दे सकते हैं अपने बच्चों को सुषमा के स्नेहिल सृजन – भूमिपुत्र और शीत