टेक-ऑटोमोबाइल

प्रोटीन से भरपूर ये ड्राई फ्रूट आपको बड़ी बीमारियों से रखेंगे दूर

प्रोटीन से भरपूर ये ड्राई फ्रूट आपको बड़ी बीमारियों से रखेंगे दूर

इन दिनाें बड़ी मात्रा में इलाके के हॉट-बाजारों में चार/चिरौंजी बिकने को आने लगी है। जो सेहत से भरपूर है होने के साथ ही इलाके के लोगों के लिए यह एक आर्थिक लाभ देने वाला फल है। चार के गुदा हिस्से को हिस्से में विटामीन सी और बी-12 प्रचुर मात्रा में पाई जाती है। वही इसे गुठली से निकले वाला चिरौंजी को ड्राईफूड्स के रूप में उपयोग किया जाता है।

बाजार में इन दिनों जमकर हो रही है इनकी बिक्री

यही वजह है कि, हॉट-बाजारों में यह फल दिखते ही कोचियों के द्वारा इसे खरीद लिया जाता है हालांकि वानोजप के तौर पर इसकी खरीदी वन विभाग के द्वारा भी की जाती हैं। लोकल स्तर पर चिरौंजी प्रोसेसिंग प्लांट न होने के चलते इस फल को एकत्रित करने वाले ग्रामीण औने-पौने में कोचियों के पास बेचने को मजबूर भी है। वही चार की गुठली पूरे प्रोसेस के बाद जब चिरौंजी निकलकर आती है तो वह एक हजार रूपए किलों से ज्यादा की दाम पर बाजार में बिकते है।

इसमें विटमिन सी व बी-12, आयरन, प्रोटीन पाया जाता है

इस नटी सीड्उ है जिसका वैज्ञानिक नाम बुकाननिया लाजड् है व एनाकार्डिएसी परिवार का यह नटी फल का उपयोग काजू, बदाम के बाद आता है,इस उपयोग कई तरह के मीठे पकवान आदि बनाने में भी किया जाता है। आयुर्वेद डॉ. चंद्रभान वर्मा ने बताया कि, इसमें विटमिन सी व बी-12, आयरन, प्रोटीन पाया जाता है। इसके सेवन से रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, कब्ज को दूर करने के साथ ही शारीरिक कमजोरी में लाभ और चेहरे में चमक देने वाला होता है। यह चर्म रोगों के साथ ही हृदय रोग में भी यह लाभकारी होता है।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
दुनिया के कुछ सबसे सस्ते देश जहां आप इस सर्दी जा सकते हैं घुमने सर्दियों में अपने स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखे कैसे दुनिया की कुछ शांत और सौम्य कुत्तों की नस्लें सुषमा के स्नेहिल सृजन – नाचे मोर