ट्रेन में यात्री का मोबाइल लूटने वाले तीन अपराधी दबोचे गए
रायपुर । 31 जनवरी को रायपुर रेलवे स्टेशन में गाड़ी संख्या 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस के जनरल कोच में चढ़ते समय खड़ी गाड़ी में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा यात्री का मोबाईल जबरन बल पूर्वक लूट लिया गया था । पीडि़त यात्री द्वारा इसकी षिकायत जीआरपी झारसुगुड़ा में दर्ज कराया गया । घटना के क्षेत्राधिकार के आधार मामला रायपुर को प्राप्त होने पर जीआरपी रायपुर द्वारा अपराध क्रमांक 251/23 दिनांक 3.12.2023 धारा 392, 34 आईपीसी दर्ज किया गया । इसके बाद से आरपीएफ एवं जीआरपी रायपुर द्वारा अपराधियों के पतासाजी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था । इसी दौरान दिनांक 31.1.2024 को आरपीएफ, रायपुर के प्रभारी एम.के. मुखर्जी के नेतृत्व में आरपीएफ टास्क टीम प्रभारी उप निरीक्षक ए जेड चौधरी, प्रधान आरक्षक व्ही.सी.बंजारे, आरक्षक देवेष सिंह एवं जीआरपी रायपुर की संयुक्त टीम द्वारा रायपुर रेलवे स्टेषन, ओवर ब्रिज रामनगर के पास से घटना में संलिप्त तीनों आरोपियों (1) नरेंद्र कहार, उर्फ माईकल उम्र-35 वर्ष नहर पारा, सुभाष नगर, रायपुर (2) मुकेष यादव उर्फ मोटा, उम्र-26 वर्ष रामनगर कर्मा चौक रायपुर एवं (3) कृष्णा यादव, उम्र-20 वर्ष, गा्रम ढाबा, कुम्हारी, दुर्ग (छ.ग.) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का एक नग मोबाईल कीमत 19000 रूपये बरामद किया गया और तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है ।