
‘स्माइल 2’ के ट्रेलर रिलीज, देखकर रूह कांप जाएगी
'स्माइल 2' के ट्रेलर रिलीज, देखकर रूह कांप जाएगी
हॉरर फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए जबरदस्त खबर आई है। ‘स्माइल 2’ का टीजर ट्रेलर रिलीज हो चुका है। साथ ही साथ फिल्म के मेकर्स ने रिलीज की तारीख से भी पर्दा उठा दिया है। नाओमी स्कॉट और लुकास गेज जैसे स्टार्स से सजी इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर रूह कांप जाएगी

नाओमी स्कॉट और लुकास गेज की फिल्म ‘स्माइल 2’ का निर्माण पैरामाउंट ने किया है। यह फिल्म सस्पेंस और हॉरर फिल्म ‘स्माइल’ की सीक्वल है। ‘स्माइल 2’ के ट्रेलर की शुरुआत स्माइल एंटिटी के वापस आने से होती है। ट्रेलर के पहले ही दृश्य में लुकास गेज बिल्कुल उसी डरावनी मुस्कान के साथ नजर आ रहे हैं जिसे देखकर दर्शकों की धड़कने रुक जाएगी।
‘स्माइल 2’ के टीजर ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म कितनी डरावनी होने वाली है। इस फिल्म एक एक दृश्य में लुकास गेज खुद को मारने की कोशिश करते हैं और फिर उसके बाद उनके चेहरे पर वही मौत वाली स्माइल नजर आती है, जिसे देख कर फिल्म में स्काई की भूमिका निभा रही नाओमी स्कॉट डर जाती हैं। ट्रेलर को देखकर लगता है कि नाओमी स्कॉट फिल्म में रॉकस्टार की भूमिका निभा रही हैं।