Join us?

खेल

U19 world Cup: भारत ने अमेरिका को 201 रन से हराकर सुपर -सिक्स में बनाई जगह

नई दिल्ली। अंडर-19 विश्व कप 2024 में डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने लगातार तीसरी जीत दर्ज कर सुपर सिक्स में जगह बना ली है। रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने अमेरिका को 201 रन से शिकस्त दी। भारत ने यूएसए को 327 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में अमेरिका 125 रन ही बना सकी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अमेरिका की शुरुआत बेहद खराब रही। दो के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। प्रणव 2 रन बनाकर राज लिंबानी का शिकार बना। नमन तिवारी ने भव्या मेहता को शून्य पर पवेलियन की राह दिखाई। सिद्धार्थ कप्पा 18 रन बनाकर प्रियांशु मोलिया का शिकार बने। कप्तान ऋषि रमेश मात्र 8 रन बनाकर नमन तिवारी का दूसरा शिकार बने।
उत्कर्ष श्रीवास्तव ने 73 गेंद पर 40 रन की पारी खेल कर कुछ हद तक हार के अंतर को कम करने की कोशिश की। हालांकि नमन तिवारी ने उत्कर्ष के रूप में अपना तीसरा शिकार किया। अमोघ अरेपल्ली 27 रन बनाकर नाबाद रहे। अमेरिका 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 125 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से नमन तिवारी ने चार विकेट चटकाए।
इससे पहले टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 326 रन जड़ दिए। अर्शिन कुलकर्णी ने 108 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं, पिछले मैच में शतकवीर रहे मुशीर खान 76 गेंद पर 73 रन की ताबतोड़ पारी खेली। कप्तान उदय सहारन ने 35 रन का योगदान दिया। अमेरिका की तरफ से अतेंद्र सुब्रमण्यम को दो विकेट मिले। तीन लगातार जीत के चलते भारत ग्रुप-ए में टॉप रहा। भारतीय टीम ने 6 अंक हासिल कर सुपर सिक्स में जगह पक्की कर ली है। वहीं, ग्रु-ए से बांग्लादेश ने 4 अंक के साथ सुपर सिक्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जबकि दो अंक के साथ आयरलैंड भी सुपर सिक्स के मुकाबले खेलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button