अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन मंगलवार को अचानक यूक्रेन दौरे पर पहुंचे। उनकी इस यात्रा को रूस-यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष को बढ़ावा देने और अमेरिका का यूक्रेन को समर्थन देने के रूप में देखा जा रहा है। ब्लिंकन ने सोशल मीडिया के जरिए यूक्रेन की राजधानी कीव में अपने आगमन का विवरण साझा किया। अमेरिकी विदेश विभाग के आधिकारिक प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने भी ब्लिंकन की इस यात्रा से जुड़ी जानकारी साझा की।
यूक्रेन के लिए रवाना हुए ब्लिंकन
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में ब्लिंकन ने कहा, मैं यूक्रेन को समर्थन देने के लिए आज कीव लौटा हूं, क्योंकि वे रूसी आक्रमण के खिलाफ अपनी स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ रहे हैं। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बताया कि ब्लिंकन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन संघर्ष पर चर्चा होने की भी संभावना है।