Join us?

छत्तीसगढ़राजधानी

“आरोहण-2024” राज्य स्तरीय खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ

रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में सात दिवसीय राज्य स्तरीय खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव “आरोहण” का शुभारंभ आज सुबह 11 बजे से होने जा रहा है। इस महोत्सव में राज्य के 250 विभिन्न संस्थानों के 1800 प्रतिभागी प्रतिस्पर्धा करते नज़र आएंगे।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल एन.सी.सी कैडेट की आगवानी में मंचारूढ़ होंगे, विदित हो कि मुख्य अतिथि स्वयं खेल प्रेमी युवामन हैं और आपकी उपस्थिति प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करेगी। उद्घाटन समारोह का प्रारंभ भारतीय संस्कृतिक परम्परानुरूप दीप प्रज्जवलन एवं राज्य गीत गायन के साथ-साथ आरोहण मशाल ज्योति प्रज्जवलन से होगा। तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदय की घोषणा के साथ आरोहण का आगाज होगा और युवा कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जायेंगी।

आरोहण में 21 खेल प्रतियोगितायें (कबड्डी, क्रिकेट, फुटबॉल, वालीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, खो-खो, आर्चरी, कैरम, शतरंज, यौग, लांग व हाई जंप, शार्ट, मिडिल व लांग डिस्टेंस रेस, रिले व हर्डल रेस, जेवलिन थ्रो एवं शॉट पुट) एवं सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं में तात्कालिक भाषण स्पर्धा, गायन एवं वादन स्पर्धा, एकल एवं ग्रुप डांस स्पर्धा, सोलो और ग्रुप प्ले (नाट्य) स्पर्धा, फाइन आर्ट के तहत रंगोली, पेंटिंग और कोलाज़ का आयोजन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बारिश में पौधों का सुरक्षा कवच बन जाएगा 10 रुपये का पाउडर हिल स्टेशन में दार्जिलिंग नाम सबसे आगे भारत के लिए कानून (Law) विश्वविद्यालय