
महाकुंभ हिंदू धर्म में एक बेहद महत्वपूर्ण और आस्था से भरी हुई यात्रा है, जिसमें हर साल लाखों श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाते हैं। अब तक करोड़ों लोग इस पवित्र स्नान का हिस्सा बन चुके हैं और लाखों और लोग अभी भी आ रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : 5 हजार मैं घूम सकते है ये 7 जगहें – Pratidin Rajdhani
महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिए लोग अक्सर ऐसे टूर पैकेज खोजते हैं, जो न सिर्फ सस्ते हों, बल्कि यात्रा को सुविधाजनक भी बनाएं। इसी वजह से IRCTC ने श्रद्धालुओं के लिए बेहतरीन टूर पैकेज पेश किए हैं, जिससे लोग बहुत ही कम खर्च में प्रयागराज और अन्य पवित्र स्थलों की यात्रा का आनंद ले सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको IRCTC के तीन शानदार महाकुंभ टूर पैकेज के बारे में बताएंगे।
ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – हिन्दी – Pratidin Rajdhani
1. महाकुंभ स्नान विथ वाराणसी अयोध्या रेल पैकेज
- यात्रा का तरीका: ट्रेन द्वारा
- यात्रा की अवधि: 5 रातें और 6 दिन
- यात्रा का प्रारंभ: हावड़ा रेलवे स्टेशन (कोलकाता)
- ट्रेन नंबर: 13009
- पैकेज की तिथि: 24 जनवरी 2025
- सुविधाएं: नाश्ता, लंच और डिनर की सुविधा, डीलक्स होटल में ठहरने की व्यवस्था
- बुकिंग: इस पैकेज को बुक करने के लिए आप irctc.tourism.com पर जाकर बुक कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : सर्दियों में कार स्टार्ट में आने वाली परेशानी से कैसे बचें
2. वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या यात्रा पैकेज
- यात्रा का तरीका: ट्रेन द्वारा
- यात्रा की अवधि: 8 रातें और 9 दिन
- यात्रा का प्रारंभ: इंदौर (मध्य प्रदेश)
- पैकेज की तिथि: 6 फरवरी 2025
- सुविधाएं: नाश्ता, लंच और डिनर की सुविधा, डीलक्स होटल में ठहरने की व्यवस्था
- बुकिंग: इस पैकेज को बुक करने के लिए आप irctc.tourism.com पर जाकर बुक कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : मन को तरोताजा कर देगी हरी-भरी वादियों में बहने वाली नरहरा जलप्रपात
3. अयोध्या, वाराणसी और प्रयागराज यात्रा पैकेज
- यात्रा का तरीका: ट्रेन द्वारा
- यात्रा की अवधि: 8 रातें और 9 दिन
- पैकेज की तिथि: 5 फरवरी 2025
- सुविधाएं: नाश्ता, लंच और डिनर की सुविधा, डीलक्स होटल में ठहरने की व्यवस्था
- बुकिंग: इस पैकेज को बुक करने के लिए आप irctc.tourism.com पर जाकर बुक कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : निगम ने गार्डन के नाले पर अवैध कब्जे को हटाया