टेक-ऑटोमोबाइल

सर्दियों में कार स्‍टार्ट में आने वाली परेशानी से कैसे बचें

नई दिल्‍ली। उत्‍तर भारत के सभी राज्‍यों में जनवरी 2025 के दौरान कड़ाके की ठंड पड़ती है। ऐसे मौसम में जहां घर से बाहर निकलने में लोगों को परेशानी होती है, वहीं कार का भी काफी ज्‍यादा ध्‍यान रखने की जरुरत पड़ती है।

ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – हिन्दी – Pratidin Rajdhani

ऐसा न करने पर कई तरह की समस्‍याएं आने लगती हैं, जिनमें से सबसे कॉमन परेशानी कार का स्‍टार्ट न होना होता है। अक्‍सर सुबह के समय जब कार को स्‍टार्ट किया जाता है तब समस्‍या आती है। किन बातों का ध्‍यान रखते हुए इस समस्‍या को दूर रखा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : आलिया भट्ट ने थाईलैंड वेकेशन से शेयर की फोटो, बिकिनी में ढाया कहर

बैटरी का रखें ध्‍यान

सर्दियों के समय अपनी कार की बैटरी का ध्‍यान रखना काफी जरूरी हो जाता है। ऐसा न करते हुए लापरवाही बरतने पर कार की बैटरी जल्‍दी खराब हो सकती है और कार को स्‍टार्ट करने में परेशानी भी होती है।

ये खबर भी पढ़ें : सर्दियों में कार स्‍टार्ट में आने वाली परेशानी से कैसे बचें

अगर बैटरी कुछ साल पुरानी हो गई है या कार के कम उपयोग के कारण भी बैटरी की हेल्‍थ खराब हो रही हो तो भी ऐसी समस्‍या आती है। इसलिए बैटरी में पानी को चेक करना चाहिए, जरुरत हो तो उसे टॉप-अप करें।

ये खबर भी पढ़ें : Philips TAT1169 रिव्यू: कैसे हैं फिलिप्स के ये ईयरबड्स

बैटरी पर न हो जंग

बैटरी के टर्मिनल का साफ रहना भी उतना ही जरुरी होता है जितना जरुरी कार के अन्‍य पार्ट्स की देखभाल करना होता है। अक्‍सर लोग इंजन बे को साफ करने के लिए पानी का उपयोग करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : मन को तरोताजा कर देगी हरी-भरी वादियों में बहने वाली नरहरा जलप्रपात

तब पानी बैटरी के ऊपर भी आ जाता है और इससे बैटरी टर्मिनल पर जंग लगने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसा होने के कारण बैटरी अपनी पूरी क्षमता से काम नहीं कर पाती और कार स्‍टार्ट होने में परेशानी होने लगती है। इसलिए कोशिश करें कि बैटरी टर्मिनल को साफ रखें।

ये खबर भी पढ़ें : स्क्विड गेम सीजन 3 अपडेट:नेटफ्लिक्स ने गलती से रिलीज की तारीख – Pratidin Rajdhani

खुले में न पार्क करें कार

कार को अगर हर तरह के मौसम में खुले में पार्क किया जाता है तो अलग अलग मौसम के मुताबिक अलग अलग तरह की समस्‍या आने का खतरा होता है। सर्दियों के समय अगर कार को खुले में पार्क करते हैं तो कम तापमान के कारण भी कई बार कार स्‍टार्ट होने में समस्‍या आ जाती है। इसलिए कोशिश करनी चाहिए कि कार को कवर्ड पार्किंग में पार्क करें। ऐसा करने से गाड़ी का तापमान सामान्‍य बना रहेगा और पेट्रोल, डीजल के साथ ही इंजन ऑयल और बैटरी सही तरह से काम करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : 124.7cc इंजन के साथ हीरो स्प्लेंडर 125 बनी नई बेस्ट माइलेज बाइक – Pratidin Rajdhani

कार में रखें जंपर केबल

अगर आप घर से बाहर हैं और सुबह के समय अपनी कार को स्‍टार्ट करते हैं, लेकिन कार स्‍टार्ट नहीं होती तो समस्‍या बढ़ सकती है। इसलिए कोशिश करें कि सर्दियों के समय अपनी कार में जंपर केबल को रखें। अगर जंपर केबल कार में होगी तो जरुरत के समय किसी दूसरी कार से मदद लेकर आप अपनी कार को आसानी से स्‍टार्ट कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : DIY कोलेजन है क्या?कुछ बातें जो आपको जाननी चाहिए – Pratidin Rajdhani

DIwali Offer
Back to top button
सुषमा के स्नेहिल सृजन – वागेश्वरी वंदना बेबी जॉन फ्लॉप होने पर राजपाल यादव ने खोले राज अगर Plan हैं कैंपिंग का , भारत में कैंपिंग के लिए फेमस जगहें Toyota की ये गाड़ी देगी 30.81km का माइलेज, लुक है Baleno जैसा